scriptहमीरपुर में करारी हार का बाद मायावती ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, कहा – चुनाव में हुई धांधली | mayawati tweet after hamirpur upchunav | Patrika News
लखनऊ

हमीरपुर में करारी हार का बाद मायावती ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, कहा – चुनाव में हुई धांधली

हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में करारी हार से बसपा सुप्रीमो मायावती काफी निराश हैं।

लखनऊSep 28, 2019 / 11:09 am

आकांक्षा सिंह

हमीरपुर में करारी हार का बाद मायावती ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, कहा - चुनाव में हुई धांधली

हमीरपुर में करारी हार का बाद मायावती ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, कहा – चुनाव में हुई धांधली

लखनऊ. हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में करारी हार से बसपा सुप्रीमो मायावती काफी निराश हैं। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने फिर से ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। उपचुनाव परिणाम के बाद बसपा नेता ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। मायावती ने ट्वीट में कहा कि भाजपा द्वारा ईवीएम की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा जबकि बारिश के कारण इनके वोटर निकले ही नहीं थे, यह सभी जानते हैं। अगर इनकी नीयत में खोट नहीं थी तो सभी 12 सीटों पर एकसाथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया?’

https://twitter.com/Mayawati/status/1177587255348609027?ref_src=twsrc%5Etfw

मायावती ने कहा चुनाव में हुई धांधली

इसके बाद दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि हमीरपुर उपचुनाव में बीएसपी को धांधली के तहत तीसरे नम्बर पर धकेल कर अब अन्य 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का मनोबल गिराने की साजिश की गई है, जो सफल नहीं होने वाली है। बसपा जनसहयोग से इस नियोजित षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी।

https://twitter.com/Mayawati/status/1177589776020434944?ref_src=twsrc%5Etfw

कार्यकर्ता अगले चुनाव के लिए रहें तैयार : मायावती

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि साथ ही, बसपा के लोगों से अपील है कि वह हमीरपुर के एक परिणाम से मायूस न हों बल्कि और ज्यादा तैयारियों के साथ अगले माह होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरे जी-जान से काम करें ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके। ईवीएम की रखवाली पर भी कड़ी नजर जरूर रखें। बता दें कि उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह विजयी घोषित हुये हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीवार मनोज कुमार प्रजापति को करीब 17 हजार 846 वोटो से मात दी। इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर जबकि कांग्रेस चौथे स्थान पर रही।

https://twitter.com/Mayawati/status/1177587261120008198?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Lucknow / हमीरपुर में करारी हार का बाद मायावती ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया, कहा – चुनाव में हुई धांधली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो