scriptMayawati worried anti India advertisement American news paper said Correct solution with denial required | मायावती अमेरिकी न्यूज पेपर में भारत विरोधी विज्ञापन से चिंतित कहा, खंडन के साथ सही समाधान जरूरी | Patrika News

मायावती अमेरिकी न्यूज पेपर में भारत विरोधी विज्ञापन से चिंतित कहा, खंडन के साथ सही समाधान जरूरी

locationलखनऊPublished: Oct 16, 2022 01:21:19 pm

अमेरिकी अखबारों में छपने वाले भारत विरोधी विज्ञापनों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati worried) ने चिंता जताई है। इसे लेकर भाजपा सरकारों पर बरसीं।

 

 

mayawati_sought_justice_on_death_of_dalit_student_in_auraiya.jpg
Mayawati worried : मायावती अमेरिकी न्यूज पेपर में भारत विरोधी विज्ञापन से चिंतित कहा, खंडन के साथ सही समाधान जरूरी
वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2022 (Global Hunger Index-2022) की रैंकिंग सूची जारी की गई है। 121 देशों की इस सूची में भारत का 107वां स्थान है। विश्व संगठनों की भारत संबंधी निगेटिव रिपोर्ट और अमेरिकी अखबारों में छपने वाले भारत विरोधी विज्ञापनों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati worried) ने चिंता जताई। इस लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अलर्ट किया कि, इन खबरों का खंडन करने के साथ इसका समाधान भी जरूरी है। राज्य और केंद्र सरकार को सलाह देते हुए मायावती ने कहाकि, सही नीयत और नीति से काम करने की जरूरत है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.