script

पीएफ घोटाला: सड़कों पर उतरे बिजली कर्मचारी, एमडी पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता ईओडब्ल्यू की हिरासत में

locationलखनऊPublished: Nov 14, 2019 04:57:16 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

पीएफ घोटाला: सड़कों पर उतरे बिजली कर्मचारी, एमडी पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता ईओडब्ल्यू की हिरासत में
 

पीएफ घोटाला: सड़कों पर उतरे बिजली कर्मचारी, एमडी पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता ईओडब्ल्यू की हिरासत में

पीएफ घोटाला: सड़कों पर उतरे बिजली कर्मचारी, एमडी पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता ईओडब्ल्यू की हिरासत में

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में हुए पीएफ घोटाले को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। एक तरफ पुलिसिया कार्रवाई के तहत ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। जरनल मेनेजर पीके गुप्ता के बेटे से जांच दल ने लम्बी पूछताछ की। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों और अभियांताओं ने रैली निकाली और पूर्व चेयरमेन को गिरफ्तार करने की मांग की। बिजली कर्मचारियों के समर्थन में एक दर्जन से अधिक दूसरे सरकारी कर्मचारी संगठनों ने भी अपना पूरा समर्थन देने का एेलान कर दिया है। गुरुवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सैकड़ों की तादाद में बिजली कर्मचारी व अभियन्ता सड़कों पर उतरे। रैली में बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारियों के परिवार की महिलायें व बच्चे भी रैली में शामिल हुए। अपने भविष्य को लेकर चिन्तित बच्चे रैली में सबसे आगे चल रहे थे। रैली राणा प्रताप मार्ग स्थित हाईडिल फील्ड हास्टल से प्रारम्भ होकर सिकन्दरबाग चौराहा होते हुए शक्तिभवन पहुंची। शक्ति भवन पर आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

रैली के बाद हुई एक सभा में यह निर्णय लिया गया कि यदि उप्र सरकार द्वारा बिजलीकर्मियों के पीएफ भुगतान की गारण्टी लेने की मांग पूरी नहीं हुई और पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश के तमाम बिजली कर्मचारी एवं अभियन्ता 18 एवं 19 नवम्बर को 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। पारित प्रस्ताव में यह भी चेतावनी दी गयी है कि यदि शान्तिपूर्ण आन्दोलन के कारण किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न किया गया तो सभी ऊर्जा निगमों के तमाम अधिकारी व कर्मचारी बिना और कोई नोटिस दिये उसी समय सीधी कार्रवाई हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व प्रबन्धन की होगी।
एमडी पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता ईओडब्ल्यू की हिरासत में


उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के गिरफ्तार महाप्रबंधक पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। अभिनव गुप्ता उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के कार्यालय में यूपीपीसीएल कर्मचारियों के भविष्य निधि घोटाला मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए आया था। पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
अभिनव पर ब्रोकरेज फर्मों के साथ मध्यस्थता करने का आरोप


जानकारी के मुताबिक अभिनव गुप्ता अपने पिता और एक अन्य अधिकारी के गिरफ्तार होने के बाद पिछले आठ दिनों से फरार चल रहा था। अब वह ईओडब्ल्यू की हिरासत में है। अभिनव से रातभर पूछताछ की गई और उसने कुछ अहम खुलासे किए हैं। रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़े अभिनव को ईपीएफ घोटाले में शामिल बताया जा रहा है। प्रथम दृष्ट्या अभिनव पर ब्रोकरेज फर्मों के साथ मध्यस्थता करने का आरोप लगाया गया है, जिसने एक निजी कंपनी डीएचएफएल के साथ पीएफ निवेश का सौदा हासिल किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो