scriptलखनऊ की मां-बेटी की इस जोड़ी ने मचा रखा है धमाल, इस एक वीडियो ने लोगों को कर दिया कायल | Me And Ayanna youtube video viral | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ की मां-बेटी की इस जोड़ी ने मचा रखा है धमाल, इस एक वीडियो ने लोगों को कर दिया कायल

लखनऊ की मां-बेटी की इस जोड़ी ने मचा रखा है धमाल, इस एक वीडियो ने लोगों को कर दिया कायल
 

लखनऊSep 16, 2019 / 02:17 pm

Ruchi Sharma

लखनऊ की मां-बेटी की इस जोड़ी ने मचा रखा है धमाल, इस एक वीडियो ने लोगों को कर दिया कायल

लखनऊ की मां-बेटी की इस जोड़ी ने मचा रखा है धमाल, इस एक वीडियो ने लोगों को कर दिया कायल

लखनऊ. आज के जमाने में सोशल मीडिया किसी को लोकप्रिय बनाने का कितना ताकतवर हथियार है, इसका ताजा उदाहरण हैं डब्बू अंकल जैसे तमाम लोग है जिनकी डांस से लेकर कई चीजे वायरल हो रहे है। इन्हे देखकर सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये सच है कि अगर सोशल मीडिया पर कोई वायरल हो गया, तो वो रातोंरात स्टार बन सकता है। एक एेसा ही उदाहरण लखनऊ की मां-बेटी का है जिनकी डांसिग जोड़ी खूब धमाल मचा रही है। महज नौ महीने के भीतर उनके वीडियो को लाखों प्रशंसक मिल चुके हैं। बेटी को डांस के लिए प्रेरित करने और काम की व्यवस्था के बीच बेटी को थोड़ा समय देने की कोशिश से इसकी शुरुआत हुई थी और आज मी एंड अयाना कि ये जोड़ी हिट हो गई है। अब तक सोशल मीडिया में इनके पांच वीडियो वायरल हो चुके हैं। जिसमें गाना ले जा ले जा.. पर सबसे अधिक 18 मिलियन व्यूज मिले हैं। उनका ताजा वीडियो है तू लौॆग मैं इलायची जिसे अब तक उनके पेज पर 4.4 मिलियन लोगों ने पसंद किया है। इंस्टाग्राम अौर यूट्यूब पर भी उनको हजारों ने देखा है।
बिजनेस वूमेन श्वेता मनूचा बताती हैं कि जनवरी में गाना चला था लंबरगिनी हमें पसंद आया और हमने बस यूं ही डांस स्टेप ट्राई किए और वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर 20 जनवरी 2019 को डाल दिया। देखते ही देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हुआ और 15 मिलियन लोगों तक पहुंच गया। वे कहती हैं कि हिट होना भला कौन नहीं चाहता। हमारा उत्साह बढ़ा। श्वेता के मुताबिक अयाना अभी क्लास आठ की छात्रा है और जब वह 4 साल की थी तब हमने उसे भरतनाट्यम की ट्रेनिंग दिलवाने शुरू की थी फिलहाल पढ़ाई के कारण डांस प्रैक्टिस बंद है।

Home / Lucknow / लखनऊ की मां-बेटी की इस जोड़ी ने मचा रखा है धमाल, इस एक वीडियो ने लोगों को कर दिया कायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो