scriptफैजुल्लागंज द्वितीय में लगा चिकित्सा शिविर देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

फैजुल्लागंज द्वितीय में लगा चिकित्सा शिविर देखें तस्वीरें

6 Photos
6 years ago
1/6

वहीं चिकित्सकों द्वारा तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव एवं इससे होने वाली बीमारियों से भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही शिविर में क्षेत्रीय लोगों की राशन कार्ड एवं पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

2/6

इस मौके पर भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं पदान करना बहुत बड़ी मानव और राष्ट्रसेवा है तथा इसे भगवान की भी सच्ची सेवा कहा जाएगा क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। डा. बोरा ने उपस्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, अलीगंज एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फैजुल्लागंज के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

3/6

डा. बोरा ने कहा कि समाज सेवा हमारा दायित्व है। हमें स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराना चाहिए।

4/6

यदि हमारी वजह से 100 में से 1 व्यक्ति की भी जान बच गई तो हमारा जीवन सार्थक हो गया।

5/6

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा नैतिक दायित्व दूसरों तक पहुंचायें।

6/6

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विनोद बाजपेयी, महानगर उपाध्याक्ष विवेक सिंह तोमर, प्रभारी चिकित्साधिकारी, न0प्रा0स्वा0केन्द्र फैजुल्लागंज डा0 आसमा जबी, चिकित्साधिकारी, न0प्रा0स्वा0केन्द्र डुडौली डा0 अनिल गुप्ता, आप्टोमेट्रिट सीएचसी गुडम्बा मधु शुक्ला, पार्षद अमित मौर्या, मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, लवकुश त्रिवेदी, डा0 एके सिंह, सौरभ शर्मा आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.