scriptस्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत हुई बैठक, डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित | Meeting held under Swachh Bharat Mission Gramin yojana Scheme | Patrika News

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत हुई बैठक, डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित

locationलखनऊPublished: Feb 08, 2020 09:58:59 am

Submitted by:

Neeraj Patel

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

7.jpg

लखीमपुर-खीरी. जिलों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 52 ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि-6 खातों में धनराशि 10 लाख से अधिक कुल धनराशि 770.43 लाख शेष पड़ी हुई है।

जिसका विवरण निम्नवत है विकास खण्ड धौरहरा की ग्राम पंचायत अमेठी, ऊॅचगांव, मटेहनी, हरदी, डिहुवाकलाॅ, विकास खण्ड ईसानगर की ग्राम पंचायत जेठरा, दिलावलपुर, मिलिक, सण्डौरा खुर्द, ओझापुरवा, खड़वामीत मऊ, मुखलिसपुर, ईसानगर, लाखुन, दरिगापुर, रायपुर, समरदाहरी विकास खण्ड बाॅकेगंज की ग्राम पंचायत सलावतनगर, रामपुर ग्रन्ट नं0 18, कुकरा विेकास खण्ड बेहजम की ग्राम पंचायत मुकरेहटा विकास खण्ड मितौली की ग्राम पंचायत मितौली एवं कस्ता, विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत गुलरिया पत्थरशाह, बिनौरा, बनवीरपुर, बौधियाकंला, नौरंगाबाद, लालपुर, धर्मापुर, बेलापरसुआ, बरसोलाकलाॅ, निघासन, दौलतापुर, बल्लीपुर, सूरतनगर, लुधौरी, खैरीगढ़, गंगाबेहड़ गंगानगर, विकास खण्ड पलिया की ग्राम पंचायत सरखना पूरब विकास खण्ड पसगवां की ग्राम पंचायत काशीपुर, विकास खण्ड रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत सुजई कुण्डा, रामनगर बगहा, ढखेरवा नानकार, परौरी देवमनियां विकास खण्ड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत सिंगारपुर, ओदरहना, बड़ागांव विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत कटकुसमा, बिल्हौरा अम्बरसोत है।

जिला अधिकारी ने किया निर्देशित

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित ग्राम प्रधान विकास खण्ड धौरहरा की ग्राम पंचायत अमेठी विकास खण्ड ईसानगर ग्राम पंचायत लाखुन, विकास खण्ड मितौली ग्राम पंचायत कस्ता, विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत गुलरिया पत्थर शाह, बनवीरपुर एवं बौधीकलां, निघासन, सूरतनगर, विकास खण्ड पलिया की ग्राम पंचायत सरखनापूरब, विकास खण्ड पसगवाॅ की ग्राम पंचायत काशीपुर, विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत बडागाॅव, कटकुषमा, बिल्हौरा एवं विकास खण्ड निघासन के ग्राम पंचायत बनवीरपुर, बौधियाकला, धर्मापुर, सूरतनगर, विकास खण्ड पसंगवाॅ की ग्राम पंचायत काशीपुर के सचिव अनुपस्थित रहे।

अनुपस्थित ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को नोटिस निर्गत करना तथा 10 फरवरी को विकास भवन में समीक्षा करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत लालपुर एवं मितौली की ग्राम पंचायत मितौली के ग्राम निधि-6 खातें में क्रमशः धनराशि 19.95 लाख एवं 26.29 लाख पड़ी होने के कारण का संज्ञान लेने पर उक्त दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि लाभार्थियों द्वारा कार्य आरम्भ नहीं कराया गया जिस कारण धनराशि नहीं दी गई है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि यदि आगामी 11 फरवरी तक लाभार्थियों को धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो पंचायत राज अधिनियम को सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये अधिकारी रहे मौजूद

साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द सिंह ने निर्देश दिए कि यदि 11 फरवरी तक ग्राम निधि-6 खातों में पड़ी धनराशि नियमानुसार लाभार्थियों को नहीं दी जाएगी, उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। तदोपरान्त सम्बन्धित के विरूद्व आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं.), जनपद परियोजना समन्वयक, स्व.भा.मि. (ग्रा.), जिला कन्सल्टेंट, स्व.भा.मि.(ग्रा.) आदि उपस्थित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो