लखनऊ

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : 30 नवम्बर को महीने के Highest Rate पर पहुंचा मेंथा तेल का भाव, जानें- आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा तेल के दाम बढ़ने से Mint Oil Rate में इजाफा होगा। निवेशकों के लिए कमोडिटी एक्सपर्टस की सलाह है कि जल्दबाजी न करें, मेंथा ऑयल को होल्ड करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। दिसम्बर में Mint Oil Price 1300-1400 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकता है

लखनऊDec 01, 2021 / 06:51 am

Hariom Dwivedi

लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- वायदा बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 944 रुपए तक पहुंचा जो इस महीने का सबसे उच्चतम Mentha Oil Price है। इससे पहले 04 नवम्बर को 942 रुपए प्रति किलोग्राम Highest Mint Oil Rate था। आज बुधवार 01-12-2021 को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 950 रुपए तक रहने की उम्मीद है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर महीने में Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 1300 से 1400 रुपए के पार जा सकता है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में मांग बढ़ने से Mentha Oil Price में इजाफा होगा।
मेंथा को जापानी पुदीना भी कहा जाता है। भारत मेंथा तेल और इसके डेरिवेटिव का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत हर साल करीब 20 हजार टन मेंथा ऑयल और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स अमेरिका, चीन, यूरोप और साउथ अमेरिका में एक्सपोर्ट होता है। मेंथा तेल और इसके डेरिवेटिव का व्यापक रूप से फार्मास्यूटिकल, परफ्यूमरी और फ्लेवरिंग उद्योग में उपयोग किया जाता है। देश में मेंथा की सबसे अधिक खेती उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में होती है, जबकि चंदौसी मेंथा ऑयल का बड़ा ट्रेडिंग हब है।
नवम्बर में Mentha Oil Rate
30 नवम्बर- 944 रुपए प्रति किलोग्राम
29 नवम्बर- 935.10 रुपए प्रति किलोग्राम
26 नवम्बर- 939.70 रुपए प्रति किलोग्राम
24 नवम्बर- 926.50 रुपए प्रति किलोग्राम
23 नवम्बर- 926.90 रुपए प्रति किलोग्राम
22 नवम्बर- 933.20 रुपए प्रति किलोग्राम
19 नवम्बर- 935.90 रुपए प्रति किलोग्राम
16 नवम्बर- 940.40 रुपए प्रति किलोग्राम
15 नवम्बर- 939.50 रुपए प्रति किलोग्राम
13 नवम्बर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम
12 नवम्बर- 934 रुपए प्रति किलोग्राम
11 नवम्बर- 933.10 रुपए प्रति किलोग्राम
10 नवम्बर- 935 रुपए प्रति किलोग्राम
09 नवम्बर- 931.90 रुपए प्रति किलोग्राम
08 नवम्बर- 931 रुपए प्रति किलोग्राम
05 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
04 नवम्बर- 942 रुपए प्रति किलोग्राम
03 नवम्बर- 940.90 रुपए प्रति किलोग्राम
02 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
01 नवम्बर- 938 रुपए प्रति किलोग्राम

Home / Lucknow / Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : 30 नवम्बर को महीने के Highest Rate पर पहुंचा मेंथा तेल का भाव, जानें- आज का Mint Oil Price

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.