scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवरात्र के दो दिनों में ही 25 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गये मेंथा तेल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Mint Oil rate n Price 08-10-2021 | Patrika News

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवरात्र के दो दिनों में ही 25 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गये मेंथा तेल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

locationलखनऊPublished: Oct 08, 2021 02:57:29 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की डिमांड बढ़ने से Mint Oil Price बढ़ने लगा है, उम्मी है इसी अक्टूबर महीने मेंथा तेल का दाम 1300-1400 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स की सलाह है निवेशक खुद भी बाजार पर नजर बनाए रखें

Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Mint Oil rate n Price 08-10-2021
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवरात्र के पहले दिन Mentha Oil Rate में करीब 15 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि नवरात्र शुरू होने के बाद देशी-विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की डिमांड बढ़ने लगी है, जिसके चलते Mentha Oil Price में इजाफा हो रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर महीने में ही Mint Oil Rate में 1300-1400 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकता है। आज शुक्रवार 08-10-2021 को मेंथा तेल के दाम 950 रुपए के पार जा सकते हैं। शुक्रवार को बाजार खुलते ही Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 02 रुपए बढ़कर 939 रुपए पहुंच गया। दोपहर बाद मेंथा तेल का भाव कुलांचे मारता हुआ 947 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया जो 07 अक्टूबर के रेट से 10 रुपए और 06 अक्टूबर के भाव से 25 रुपए ज्यादा है।
गुरुवार को वायदा बाजार में Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 937 रुपए के पार पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले 06 अक्टूबर को यह 922.40 रुपए प्रति किलोग्राम था। 06 अक्टूबर को Highest Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 938.90 रुपए और Low Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 936.90 रुपए रहा। दिन का Average Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 937.85 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।
क्यों बढ़ रहे मेंथा तेल के दाम?
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि फार्मा और एफएमसीजी कंपनियां मेंथा तेल का इस्तेमाल साबुन, सैनेटाइजर और कफ सीरप बनाने में करती हैं। पान मसाला उद्योग में भी मेंथा ऑयल की काफी खपत होती है। फार्मा इंडस्ट्री, कास्मेटिक इंडस्ट्री, एफएमसीजी सेक्टर के साथ ही मेंथा ऑयल का इस्तेमाल कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है। इन सेक्टरों में मांग बढ़ते ही मेंथा तेल का भाव बढ़ेगा।
अक्टूबर में Mentha Oil Rate
06 अक्टूबर- 937.10 रुपए प्रति किलोग्राम
06 अक्टूबर- 922.40 रुपए प्रति किलोग्राम
05 अक्टूबर- 921 रुपए प्रति किलोग्राम
04 अक्टूबर- 918.50 रुपए प्रति किलोग्राम
02 अक्टूबर- 923.10 रुपए प्रति किलोग्राम
01 अक्टूबर- 923.10 रुपए प्रति किलोग्राम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो