scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवम्बर में 1000 रुपए पार जा सकते हैं मेंथा तेल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Mint Oil rate n Price 15-11-2021 | Patrika News

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवम्बर में 1000 रुपए पार जा सकते हैं मेंथा तेल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

locationलखनऊPublished: Nov 15, 2021 12:27:22 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- कमोडिटी एक्सपर्टस का मानना है कि घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए नवम्बर महीने के आखिर तक Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 100 रुपए तक जा सकता है, निवेशकों को उन्होंने बाजार पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।

mentha_oil_rate_mint_oil_price.jpg
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- वायदा बाजार में हर दिन Mentha Oil Rate घट-बढ़ रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 01 नवम्बर को Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 938 रुपए था, जबकि 13 नवम्बर को यह 932 रुपए प्रति किलोग्राम था। महीने का उच्चतम Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 04 नवम्बर को 942 रुपए था। महीने का न्यूनतम Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 08 नवम्बर को 931 रुपए था। आज सोमवार 15-11-2021 को मेंथा ऑयल रेट प्रति किलोग्राम 937 रुपए है।
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि नवम्बर महीने में Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 1000 रुपए के पार जा सकता है। Investors के लिए एक्सपर्ट्स की राय है कि जल्दबाजी न करें, देशी-विदेशी बाजारों में Mentha Oil की मांग बढ़ने Mint Oil Rate में बड़ा इजाफा हो सकता है। ऐसे में निवेशकों के लिए मेंथा ऑयल को होल्ड करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसके अलावा एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को खुद भी कमोडिटी मार्केट और Mentha Oil Price नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
नवम्बर में Mentha Oil Rate
13 नवम्बर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम
12 नवम्बर- 934 रुपए प्रति किलोग्राम
11 नवम्बर- 933.10 रुपए प्रति किलोग्राम
10 नवम्बर- 935 रुपए प्रति किलोग्राम
09 नवम्बर- 931.90 रुपए प्रति किलोग्राम
08 नवम्बर- 931 रुपए प्रति किलोग्राम
05 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
04 नवम्बर- 942 रुपए प्रति किलोग्राम
03 नवम्बर- 940.90 रुपए प्रति किलोग्राम
02 नवम्बर- 939 रुपए प्रति किलोग्राम
01 नवम्बर- 938 रुपए प्रति किलोग्राम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो