scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price : एक हफ्ते से रोजाना गिर रहे मेंथा ऑयल के दाम, जानें- सितंबर में Mint Oil Price | Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil rate n Price 19-09-2021 | Patrika News

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : एक हफ्ते से रोजाना गिर रहे मेंथा ऑयल के दाम, जानें- सितंबर में Mint Oil Price

locationलखनऊPublished: Sep 19, 2021 09:59:18 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- वायदा बाजार में Mint Oil Price हर दिन घटते-बढ़ते हैं, सितंबर महीने में मेंथा का Highest Rate प्रति किलोग्राम 982 रुपए रहा है

mentha_oil_rate_today1.jpg
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- फार्मा इंडस्ट्री और एफएमसीजी कंपनियां Mentha Oil का इस्तेमाल साबुन, सैनेटाइजर और कफ सीरप बनाने में करती हैं। पान मसाला उद्योग में भी मेंथा ऑयल की काफी खपत होती है। बड़ी संख्या में निवेशक मेंथा ऑयल में निवेश करते हैं। सितबंर में हर दिन Mentha Oil Rate में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 08 सितंबर को महीने का Highest Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 982 रुपए रहा, जबकि 01 सितंबर को न्यूनतम Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 932 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। 18 सितंबर को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 944 रुपए रहा। कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, घरेलू और विदेशी बाजारों में Mentha Oil की बढ़ती मांग को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस महीने मेंथा ऑयल की कीमतों में इजाफा होगा।
वायदा बाजार में 01 सितंबर को जिन्होंने Mentha Oil में निवेश किया था, उन्हें आज भी 12 रुपए प्रति किलोग्राम का फायदा हुआ है। लेकिन, जिन्होंने 08 सितंबर को मेंथा ऑयल में निवेश किया था, आज की तारीख में उन्हें 38 रुपए प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ है।
सितंबर में Mentha Oil Rate
18 सितंबर 944 रुपए प्रति किलोग्राम
17 सितंबर- 940 रुपए प्रति किलोग्राम
16 सितंबर- 961.90 रुपए प्रति किलोग्राम
15 सितंबर- 956 रुपए प्रति किलोग्राम
14 सितंबर- 961.30 रुपए प्रति किलोग्राम
13 सितंबर- 971.2 रुपए प्रति किलोग्राम
10 सितंबर- 970.40 रुपए प्रति किलोग्राम
09 सितंबर- 970.40 रुपए प्रति किलोग्राम
08 सितंबर- 982 रुपए प्रति किलोग्राम
07 सितंबर- 970 रुपए प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 965 रुपए प्रति किलोग्राम
04 सितंबर- 959 रुपए प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 958 रुपए प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 946.70 रुपए प्रति किलोग्राम
01 सितंबर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम

ट्रेंडिंग वीडियो