scriptमौसम विभाग ने बारिश को लेकर देर रात जारी किया अलर्ट, अगले तीन दिनों में हो सकती है तेज बारिश | Meteorological department issued an alert late night about rain | Patrika News

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर देर रात जारी किया अलर्ट, अगले तीन दिनों में हो सकती है तेज बारिश

locationलखनऊPublished: Sep 11, 2019 10:19:10 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

मौसम विभाग ने देर रात उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर देर रात जारी किया अलर्ट, अगले तीन दिनों में हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर देर रात जारी किया अलर्ट, अगले तीन दिनों में हो सकती है तेज बारिश

लखनऊ. मौसम विभाग ने देर रात उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यूपी में अगले तीन -चार दिनों तक बादल मेहरबान रह सकते हैं। प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य के मुकाबले करीब 24 फीसद बारिश कम रिकॉर्ड हुई है। वहीं इस बार अभी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 29 फीसद और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 फीसद कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगर अगले तीन दिनों में बारिश होती है तो इससे यूपी के किसानों के बड़ी राहत मिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता उम्मीद जताते हुए कहा कि इस माह होने वाली बारिश अब तक की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकती है। प्रदेश में सामान्य तौर पर 10 सितंबर तक 701.8 मिमी. बारिश होनी चाहिए, लेकिन इस बार इससे 24 फीसद कम मात्र 532.2 मिमी. बारिश ही रिकॉर्ड की गई है।

राजधानी की बात करें तो यहां अब तक 600.6 मिमी. बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन तीन फीसद कम 582.2 फीसद बारिश दर्ज की गई है। आंकड़े भले ही राजधानी में सामान्य बारिश जैसे हालात बता रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि लोग बारिश को तरस रहे हैं। उमस भरी गर्मी लोगों को सितंबर में पसीना-पसीना कर रही हैं। बादल मंडराते तो दिखते हैं, लेकिन बगैर बरसे ही लोगों की उम्मीदों को जगाकर चले जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो