IMD Rain Alert: यूपी के 22 जिलों में अगले दो घंटे बाद 70-80 की रफ्तार से चलेगी आंधी, भारी बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में होगी रिमझिम बारिश
लखनऊPublished: Jul 01, 2023 08:17:39 am
IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 22 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 17 जिलों में रिमझिम बरसात से मौसम सुहाना होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 22 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 17 जिलों में रिमझिम बरसात से मौसम सुहाना होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिन जल से भरे बादल आसमान में उमड़ते-घुमड़ते रहे, लेकिन लोकल स्तर पर नमी का भरपूर साथ न मिलने पर कहीं-कहीं छिटपुट बारिश ही हो सकी।