Lucknow Weather Alert: मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट
लखनऊPublished: Sep 15, 2023 09:23:53 am
Weather Today: यूपी के 9 जिलों में आंधी , तूफान और गरज चमक के साथ बारिश, वही बाकी जिलों में उमस , धूप और हल्की बारिश का अलर्ट।


Today Weather Updat
IMD alert : लखनऊ के साथ कई क्षेत्रों में जहा बारिश हो रही है वही कुछ घंटो में धूप और उमस का कड़ा पहरा भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से संक्रमण बीमारी और नए मरीज की अस्पतालों में लंबी लाइन देखने को मिलती है। लेकिन मौसम विभाग ने अभी अभी नया अपडेट जारी किया है जिसमे कही पर भारी बारिश के साथ तूफान है तो कही पर हलकी बारिश के साथ उमस का अलर्ट।