लखनऊ

योगी सरकार श्रमिकों को स्वरोजगार के लिए देगी डेढ़ से दो लाख का कर्ज़, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

योगी सरकार श्रमिकों के लिए बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना लागू करने की तैयारी में है।

लखनऊJun 02, 2020 / 01:34 pm

Karishma Lalwani

योगी सरकार श्रमिकों को स्वरोजगार के लिए देगी डेढ़ से दो लाख का कर्ज़, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

लखनऊ. योगी सरकार (UP Government) श्रमिकों के लिए बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना लागू करने की तैयारी में है। इससे करीब एक लाख लोग लाभान्वित होंगे। योजना के तहत श्रमिकों को डेढ से दो लाख रुपये तक का ऋण 35 से 50 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा। पहले चरण में दस हजार प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में 50 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति और जनजाति के होंगे, जबकि इसमें दिव्यांगों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। योगी सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
पोल्ट्री व्यवसाय के लिए दो लाख का कर्ज

योगी सरकार की ये योजना श्रमिकों के स्वरोजगार के लिए मददगार साबित होगी।श्रमिकों को गांव में कम्प्यूटर, मोबाइल, टीवी रिपेयर, किराना, दूध, डेयरी, पोल्ट्री व्यवसाय, मछली पालन और फर्नीचर के साथ स्थानीय स्तर पर गांव के प्रचलित या परंपरागत व्यवसाय के लिए दो लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी की संस्तुति पर ही ऋण स्वीकृत किया जाएगा। वहीं दिव्यांग लाभार्थी को लोन की 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा 70 हजार रुपये का कर्ज दिया जाएगा। अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को 35 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार सब्सिडी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: तीन जून से सड़कों पर उतरेगी ओला-ऊबर टैक्सी, करना होगा इन शर्तों का पालन

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार श्रमिकों को स्वरोजगार के लिए देगी डेढ़ से दो लाख का कर्ज़, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.