scriptआसियान व आसियान प्लस देशों की सैन्य मेडिसिन पर कल से होगा बड़ा कार्यक्रम जाने विस्तार से | Patrika News
लखनऊ

आसियान व आसियान प्लस देशों की सैन्य मेडिसिन पर कल से होगा बड़ा कार्यक्रम जाने विस्तार से

6 Photos
5 years ago
1/6

इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया,फिलिपिन्स, म्यॉमार, वियतनाम, कंबोडिया, ब्रुनी एवं लॉस एवंआसियान प्लस देशों को अमेरिका, रूस, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलेैंड एवं दक्षिण कोरिया सम्मिलित है । इस कार्यक्रम में मित्र देशों एवं मेजबान देशों प्रेक्षक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

2/6

यह बहुराष्ट्रीय प्रमुख कार्यक्रम के शुरुआती समारोह का आयोजन सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कालेज के स्टेडियम में होगा। इसके बाद लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में कई एक्सरसाइज आयोजित किये जायेंगे । इस एक्सरसाइज का उद्देश्य आपदा के दौरान राहतएवं बचाव कार्यो के तहत मास कैजुअलिटी मैनेजमेंट, एयर मेडिकल इवैकुएषन, केमिकल स्पिल मैनेजमेंट एवं हेल्थ मैनेजमेंट आदि के बीच आपसी तालमेल को बढ़ाना है।

3/6

इस एक्सरसाइज का लक्ष्य आपदा के दौरान सैन्य तालमेलबढ़ाने के साथ-साथ पोली ट्रॉमा एवं संक्रामक बीमारियों के प्रबंधन लिये आसियान एवं आसियान प्लस देशों को एक साझा मंच बनाने एवं संस्थागत ढ़ाचे को प्रदान करना है ।

4/6

इस प्रषिक्षण अभ्यास में आसियान एवं आसियान प्लस देषों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को फील्ड इंटीग्रेशन ट्रेनिंग ;एफआईटीद्ध, कमान पोस्ट एक्सरसाइज ;सीपीएक्सद्ध, होस्ट नेषन एक्सरसाइज तथा वेलीडेषन एक्सरसाइज के तहत प्रषिक्षण दिया जायेगा । वेलीडेषन एक्सरसाइज 15 मार्च 2019 को आयोजित होगी जिसे आसियान एवं आसियान सेन्टर फॉर सैन्य मेडिसन के प्रेक्षकों सहित मित्र देषों एवं भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ प्रेक्षण अवलोकन करेंगे ।

5/6

इस प्रशिक्षण अभ्यास का समग्र लक्ष्य आसियान सदस्य देशों एवं आसियान प्लस देशों के सशस्त्र बलों के मध्य संयुक्त ऑपरेशन में उनकी क्षमता को बढ़ाना है ।

6/6

इसके अतिरिक्त एशिया प्रशांत क्षेत्रों में किसी भी संभावित आपदाएं से निपटने के लिये रैपिड रिस्पांस टीमों को तैयार करना एवं आसियान एवं आसियान प्लस देषों के बीच सैन्य चिकित्सा सेवाओं की समझ को बढ़ाना है ।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.