स्वास्थ ही सबसे बड़ी सम्पति है और सबसे अच्छा रिश्ता है:नंद गोपाल गुप्ता नंदी
नन्दी ने कहा कि कोरोना से बचने का और इम्यूनिटी बढ़ाने का सबसे आसान तरीका योग ही है

लखनऊ , प्रदेश के नागरिक उड्डयन, राजनीतिक पेंशन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नन्दी" ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास 6 कालिदास मार्ग पर योग कर मनाया छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। नंद गोपाल नन्दी ने कहा कि कोरोना से बचने का और इम्यूनिटी बढ़ाने का सबसे आसान तरीका योग ही है। उन्होंने ने कहा कि गौतम बुद्ध ने कहा है कि स्वस्थ होना हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हैं।
नन्दी ने कहा कि कोरोना से बचने का और इम्यूनिटी बढ़ाने का सबसे आसान तरीका योग ही है
स्वास्थ ही सबसे बड़ी सम्पति है और सबसे अच्छा रिश्ता है। नंद गोपाल नन्दी ने कहा योग विश्व को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं की सबसे विशिष्ट एवं अमूल्य देन है| उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब पूरा विश्व एक ऐसे महामारी का सामना कर रहा है जिसमें शरीर की रोग प्रतिरक्षण क्षमता में वृद्धि ही रोग से लड़ने में कारगर साबित होती है ऐसे समय में योग की प्रासंगिकता और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है हम सभी को अपनी दैनिक जीवन चर्या का अनिवार्य अंग योग को बनाना चाहिए ।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज