scriptखुदा से दुआ करें कि कोरोना मुसीबत से वतन को निजात दिलाए :नंदी | Minority Welfare Minister Nand Gopal Gupta 'Nandi' Eid ul Fitr badhai | Patrika News

खुदा से दुआ करें कि कोरोना मुसीबत से वतन को निजात दिलाए :नंदी

locationलखनऊPublished: May 25, 2020 04:43:55 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

ईद की ख़ुशियाँ घरों में ही परिवार के साथ मनाने तथा दोस्तों, परिचितों को फोन पर ही मुबारकबाद देने की सभी से की अपील

खुदा से दुआ करें कि कोरोना मुसीबत से वतन को निजात दिलाए :नंदी

खुदा से दुआ करें कि कोरोना मुसीबत से वतन को निजात दिलाए :नंदी

लखनऊ ,प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने ईद उल फितर के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि ईद आपसी प्रेम और सौहार्द का महान त्योहार है। राष्ट्रधर्म और मानव धर्म दोनों का यही संदेश है कि उत्साह और उत्सव पर संयम का अंकुश लगा रहना चाहिए।
हमें शहरों के साथ-साथ अपने गाँवों के विकास पर भी ध्यान केन्द्रित करना होगा – आनंदीबेन पटेल

नंद गोपाल गुप्ता ने सभी मुसलमान भाइयों से अपील की है कि ईद की ख़ुशियाँ घरों में ही परिवार के साथ मनाएँ। दोस्तों, परिचितों को फोन पर ही मुबारकबाद दें। सोशल डिसटेंसिंग का ख़याल रखें। उन्होंने कहा है कि आज की दुआओं में देश और मानव की सुरक्षा की दुआ सबसे ऊपर है। हम सब मिलकर खुदा से दुआ करें कि कोरोना महामारी की मुसीबत से वतन को निजात दिलाए और सभी देशवासियों की सलामती फ़रमाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो