शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट रखी गयी है। तकनीकी योग्यता में राजकीय आईटीआई अथवा निजी आईटीआई से व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट ग्राइण्डर, ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल इंजन एवं मैकेनिक ट्रैक्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थी आनलाईऩ इण्टरव्यू के माध्यम से प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेन्ट की विस्तृत जानकारी के लिए प्लेसमेंन्ट सेल के दूरभाष नम्बर 0522-7118462 पर कार्यदिवस में प्रातः 09 बजे सायं 5 बजे तक वार्ता की जा सकती है।
Industrial Training Institutes आईटीआई की फुलफॉर्म Industrial Training Institutes यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है. आईटीआई करने के बाद में आप सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं. इस कोर्स में अलग- अलग प्रकार के ट्रेड होते. आईटीआई के सरकारी, प्राइवेट कॉलेज मौजूद है और कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार के कोर्स प्रोवाइड करती है.
भारत में आईटीआई के लिए वेल्डिंग पाठ्यक्रम 1 वर्ष और 2 वर्ष के लिए है। यदि आपने अपना 8 वां पूरा कर लिया है, तो यह पर्याप्त है कि आईटीआई कोर्स करें और डिप्लोमा प्राप्त करें। वायरमेन जॉब आसानी से उपलब्ध हैं और पाठ्यक्रम केवल 1 वर्ष के लिए है आप 8 वीं कक्षा के बाद सही कोर्स कर सकते हैं।