निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय के मुताबिक मिशन शक्ति 4.0 में 13 से 21 अप्रैल के बीच ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय स्वावलंबन कैम्प का आयोजन होगा। हर 15 दिवस के अंतर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी । आवेदनों की कार्यवाही इन वन विंडो कैम्पस के माध्यम से पूरी की जाएगी। हर ग्राम सभा के प्रधान व बाल संरक्षण समिति के लोग भी इस कैंप में रहेंगे ।
जागरूक मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप 22 अप्रैल को मुख्यालय महिला कल्याण के तत्वावधान में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से लखनऊ में मेगा इवेंट आयोजित होगा। राज्य स्तरीय जागरूक मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप होगा। फिर 26 अप्रैल से 30 जून के बीच मंडल स्तरीय जागरूक मीडिया एडवोकेसी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।
अन्य प्रमुख गतिविधियां एक मई को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस और तीन मई को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता का आयोजन होगा। 13 मई को ग्राम सभा स्तर पर बच्चों और महिलाओं संबंधी जागरूकता कार्यक्रम होंगे । 26 से 28 मई के बीच लिंगानुपात पर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना होगी। दो जून को मेगा इवेंट हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ आयोजित होगी।