scriptमिशन शक्ति की पोस्टर गर्ल : पिता और भाई हैं ट्रक ड्राइवर | Mission Shakti poster girl: father and brother are truck drivers | Patrika News

मिशन शक्ति की पोस्टर गर्ल : पिता और भाई हैं ट्रक ड्राइवर

locationलखनऊPublished: Oct 23, 2020 06:00:15 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

( Mission Shakti poster girl) सुलतानपुर की अनीता बनी पोस्टर गर्ल

Mission Shakti poster girl: father and brother are truck drivers

Mission Shakti poster girl: father and brother are truck drivers

लखनऊ. महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू हुए मिशन शक्ति की तस्वीरें लखनऊ से लेकर ललितपुर तक, गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक हर गली चौराहे पर लगी हैं। इन तस्वीरों के बीच में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 12 महीने, सातों दिन, दिन रात खड़ी रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का चेहरा बनी एक लड़की चर्चा का विषय बनी हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला सिपाही का यह पोस्टर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ छाया हुआ है।
इसे भी पढ़े: सेफ सिटी : महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी

सुलतानपुर की अनीता बनी पोस्टर गर्ल

यह तस्वीर है उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम 112 पर काम करने वाली अनीता की। सुल्तानपुर के कादीपुर इलाके की रहने वाली अनीता के पिता केदार नाथ यादव ट्रक ड्राइवर हैं, भाई भी इसी धंधे में लगा है। ट्रक ड्राइवर की बेटी अनीता 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुईं। शुरू से महिला और बच्चों संबंधी अपराध पर काम करती आई हैं। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग उन्नाव कोतवाली में मिली तो पहली तैनाती के बाद से ही महिला संबंधी अपराध पर संवेदनशीलता से काम करना उसकी प्राथमिकता बन गई। यही वजह थी कि आफ़सरों ने भी अनीता के रुख को भांपते हुए उन्नाव कोतवाली में बनी पहली महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कर दिया।
इसे भी पढ़े: Mission power campaign: बेटियों के नाम से होगी घरों की पहचान

112 मुख्यालय पर तैनात हैं

वर्तमान में अनीता यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय पर तैनात है। मिशन शक्ति की पोस्टर गर्ल बनने की शुरुआत कोरोना काल से पहले हुई। फरवरी महीने में प्रदेशभर की महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीरें मंगाई गईं। लखनऊ पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल को इसके लिए चुना किया गया और तब मिशन शक्ति में उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनीता को चुना गया। अब अनीता बेहद खुश हैं कि आज वह उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का चेहरा बन गईं।

ट्रेंडिंग वीडियो