Modi Mango: अटल जी के दशहरी से अधिक टेस्टी है मोदी मैंगो, मार्केट में आने को तैयार
लखनऊPublished: May 25, 2023 04:27:01 pm
Modi Mango: लखनऊ शहर पूरी दुनिया में फलों के राजा आम के लिए जाना जाता है। यहां मलिहाबाद का पूरा बेल्ट ही आम के बगीचों से गुलजार रहता है। जिसमें दशहरी आम की धाक रहती है, जिसके स्वाद के मुरीद पूर्व प्रधानमंत्री अटली जी हुआ करते थे। आम की विभिन्न वेरायटी के बीच इस बार मोदी आम आ रहा है, जिसे चखना न भूले।


मलिहाबादी आम
लखनऊ से सटे मलिहाबाद के कलीमुल्ला को आम की विभिन्न किस्में तैयार करने में महारत हासिल है। लेकिन इस बार यही के किसान उपेंद्र सिंह ने देसी आम की नई प्रजाती तैयार की है जो आजकल चर्चा में बना हुआ है। चर्चा आम के स्वाद को लेकर तो है ही, बल्कि इसके नाम को लेकर चर्चा है। उन्होंने अपनी नई प्रजाति के आम का नाम मोदी आम रख दिया है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोडक़र देखा जा रहा है। उनका दावा है कि हल्की मिठास वाले इस देसी आम में दशहरी की तरह रेशा कम और गूदा अधिक है, साथ ही इसका स्वाद भी दशहरी से अधिक टेस्टी होगा।