script

झमाझम बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, सभी स्कूल बंद, दो दिन इन 35 जिलों के लिए Yellow Red Alert जारी

locationलखनऊPublished: Sep 16, 2021 03:29:18 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

UP Weather News update. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, वहां 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही आकाशीय बिजली व झमाझम बारिश होगी।

UP Weather

UP Weather

लखनऊ. UP Weather udpate. लखनऊ समेत प्रदेश भर के कई जिलों में बुधवार से लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कई जिलों में 100 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस पूरे वर्ष में जिलों में इतनी बारिश नहीं हुई थी। वहीं बीते वर्षों में भी सितंबर माह में इतनी बारिश (Red Alert in Lucknow) नहीं देखी गई थी। इससे एक तरफ गर्मी से भारी राहत है, तो वहीं सड़के जलमग्न हो गई है। लोग दफ्तरों के लिए घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। स्कूल बंद (School Closed) घोषित कर दिए गए। बारिश के साथ आई तेज तूफानी हवाओं ने भी शहर-शहर तबाही मचाई है। कई जगह पेड़ व पोल गिरे मिले। जिससे लोगों को आवागमन में खूब परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार शाम से रफ्तार कुछ धीमी पड़ सकती है। उसके बाद रविवार तक कहीं हल्की व कहीं धीमी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चार जिलों में 100 मीमी. से ज्यादा हुई बारिश-
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। और अनुमान है कि शाम व शुक्रवार सुबह तक यदि ऐसी ही रफ्तार रही तो यह और ज्यादा होगा। बीते 24 घंटों में रायबरेली में 186 मिमी, लखनऊ में 107 मिमी, सुल्तानपुर में 118 मिमी, अयोध्या (Weather Ayodhya) में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त गोरखपुर में 96.6 मिमी, बाराबंकी में 94 मिमी बारिश हुई है।
27 जिलों में येलो अलर्ट जारी-

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए करीब 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इनमें लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, शाहजहांपुर, मेरठ, हापुड़, हमीरपुर, इटावा, जालौन, फर्रुखाबाद, बलिया, ललितपुर, औरैया शामिल हैं।
8 जिलों में रेड अलर्ट जारी-

इसके अतिरिक्त कन्नौज, कानपुर नगर, फतेहपुर, गौतम बुद्ध नगर, हरदोई, कानपुर देहात, अलीगढ़, उन्नाव व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही आकाशीय बिजली व झमाझम बारिश होगी।
स्कूल में ‘रेनी डे’ घोषित-

लखनऊ, रायबरेली समेत उक्त जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। अधिकतर स्कूलों में ‘रेनी डे’ घोषित कर स्कूल बंद कर दिए गए। जहां स्कूल खुले थे वहां बच्चों को पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं तेज बारिश के चलते सदर स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज काफी हद तक डूब गया। यहां जो भी बच्चों पहुंचे उनके कंधों तक पानी भरा हुआ दिखा।

ट्रेंडिंग वीडियो