मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने बताया कि राज्य में सड़कों को अभी तक 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। मानसून सीजन समाप्त होने के बाद इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।
पिछले साल 450 करोड़ का हुआ था नुकसान
बारिश की वजह से पिछले साल 450 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। इसमें से कुछ राशि आपदा राहत राशि के रूप में केंद्र सरकार से मिली थी लेकिन शेष सड़कों को सरकार को अपने बजट से ठीक करना पड़ा था। लोनिवि के अधिकारियों ने कहा कि बारिश की वजह से हर साल बड़ी संख्या में सड़कें प्रभावित हो रही हैं। 12 जिलों में भारी बारिश और आंधी का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 5 अगस्त को राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश और आंधी का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले 4 दिन तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, देहरादून, टेहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में अलर्ट जारी किया है।