UP Weather: यूपी में मानसून की बढ़ी रफ्तार, लखनऊ में झमाझम बारिश, 39 जिलों में अलर्ट, तेज हवा-बिजली की चेतावनी
लखनऊPublished: Jun 28, 2023 07:36:15 pm
UP Weather alert Today: यूपी के लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही जहां-तहां बारिश हो रही है। यूपी मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून के साथ कई वेदर सिस्टम भी सक्रिय हो गए है। इससे लखनऊ में बुधवार को तेज बारिश तो गुरुवार से शनिवार तक राजधानी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।


लखनऊ में बुधवार को बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
UP Weather alert Today: यूपी में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। मानसून की रफ्तार बढ़ने से उत्तर प्रदेश के 39 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ओले और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।