Weather update: 27 अगस्त को हेलीकॉप्टर की तरह आएगा मॉनसून, तेज हवाओं के साथ होगी ओलावृष्टि
लखनऊPublished: Aug 26, 2023 12:08:58 pm
Weather update: यूपी में दो दिन के बारिश के बाद मॉनसून साफ हो गया। मॉनसून पूरी तरह से साफ हो गया। बारिश भी पूरी तरह से रुक गई।


Varanasi Weather Update,Varanasi Weather Update,UP Weather
weather update प्रयागराज के 34 जिलों बारिश का अलर्ट है। अब रक्षाबंधन तक बारिश नहीं होगी। बारिश न थमने के बाद उमस और गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है। दो दिनों की बारिश से धान की फसल को फायदा तो मिला, लेकिन कम बारिश होने से धान फसल को बहुत फायदा नहीं पहुंचा है।