scriptयूपी में एक लाख के पार कोरोना पॉजिटिव, अखिलेश बोले- सीएम ने जनता को राम भरोसे छोड़ा | more than 1 lakh corona patient in uttar pradesh | Patrika News

यूपी में एक लाख के पार कोरोना पॉजिटिव, अखिलेश बोले- सीएम ने जनता को राम भरोसे छोड़ा

locationलखनऊPublished: Aug 05, 2020 10:01:32 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– उत्तर प्रदेश में अब तक 1817 मरीजों की मौत हो चुकी है

यूपी में एक लाख के पार कोरोना पॉजिटिव, अखिलेश बोले- सीएम ने जनता को राम भरोसे छोड़ा

यूपी में एक लाख के पार कोरोना पॉजिटिव, अखिलेश बोले- सीएम ने जनता को राम भरोसे छोड़ा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख (103,293) पार कर गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद बीते 24 घंटों में सूबे में 2983 नए कोविड मामले सामने आए हैं। कुल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 41222 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 57271 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1817 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा का कोरोना टेस्ट करवाया गया। दोनों की ही कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को अपराध, कोरोना महामारी और बाढ़ के संकट में डूबो दिया है। सच कहा जाए तो भाजपा सरकार ने राज्य को राम भरोसे छोड़ दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो