लखनऊ

यूपी की जेलों में शुरू हुए रैंडम कोरोना टेस्ट, 500 से ज्यादा कैदियों की हुई जांच

आगरा जेल के 12 कैदियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद, योगी सरकार ने प्रदेश के बाकी जिलों में भी कैदियों के कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं

लखनऊMay 15, 2020 / 02:34 pm

Karishma Lalwani

यूपी की जेलों में शुरू हुए रैंडम कोरोना टेस्ट, 500 से ज्यादा कैदियों की हुई जांच

लखनऊ. आगरा जेल के 12 कैदियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद, योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश के बाकी जिलों में भी कैदियों के कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। जेल के महानिदेशक, आनंद कुमार ने कहा है कि सभी 71 जेलों में सैंपल टेस्ट लिए जाएंगे और डीआईजी जेल, लखनऊ उन रिपोर्ट को इकठ्ठा करेंगे और उनका रिकॉर्ड भी बनाकर रखेंगे।
डीजी जेल आनंद कुमार के अनुसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में स्वास्थ्य टीमों को नियुक्त किया है। ये टीमें जेल में बंद कैदियों की कोरोना जांच करेंगी। राज्य में अस्थायी जेलों के लिए भी यही व्यवस्था की गई है। यूपी की सभी जेलों में कैदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा।
स्वास्थ्य टीमों ने 524 कैदियों के लिए सैंपल

स्वास्थ्य टीमों ने अब तक 524 कैदियों और 29 जेल कर्मचारियों के सैंपल उनके संबंधित जिलों में इकठ्ठा किए हैं। इनमें बहराइच में नौ कैदियों और एक जेल स्टाफ का सैंपल टेस्ट लिया गया है। बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 80 कैदियों का सैंपल लिया। रामपुर जेल में 15 जेल स्टाफ और 25 कैदियों का कोरोना टेस्ट किया है। इसके अलावा बदायूं, मुजफ्फरनगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर और मेरठ में जेलों में रैंडम सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। इनमें अस्थायी जेलें भी शामिल हैं।
इससे पहले जेलों में कुल 41 कैदियों के टेस्ट किए गए थे, जिनमें 17 कैदी पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 11 कैदी सेंट्रल जेल आगरा के थे, जबकि छह कैदी जिला जेल मुरादाबाद के थे।
ये भी पढ़ें: अब काशी में सदियों पुरानी गुरुकुल परम्परा भी ऑनलाइन, छात्रों को मिल रही वेदों की शिक्षा

Hindi News / Lucknow / यूपी की जेलों में शुरू हुए रैंडम कोरोना टेस्ट, 500 से ज्यादा कैदियों की हुई जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.