scriptलखनऊ में 60% से अधिक लोग हुए वैक्सीनेटेड | More than 60 percent people vaccinated in Lucknow | Patrika News

लखनऊ में 60% से अधिक लोग हुए वैक्सीनेटेड

locationलखनऊPublished: Sep 22, 2021 12:52:22 pm

Submitted by:

Sandhya Jha

3 में से 2 व्यक्तियों ने कम से कम एक कोविड टीकाकरण लिया है।

लखनऊ में 60% से अधिक लोग हुए वैक्सीनेटेड

लखनऊ में 60% से अधिक लोग हुए वैक्सीनेटेड

लखनऊ. प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम ज़ोरो-शोरो से चल रहा है। इसके अंतर्गत 18,500 से अधिक लोगों ने मंगलवार को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। इसी के साथ लखनऊ में अब 24 लाख वयस्क हैं जिन्होंने कम से कम दो डोज़ वैक्सीनेशन का एक शॉट लिया है। इसका मतलब यह है कि जिले की 36 लाख की आबादी वाले वयस्क आबादी में से दो तिहाई या दूसरे शब्दों में, 18 साल या उससे अधिक उम्र के हर तीन में से दो लोगों को इस बीमारी के खिलाफ कम से कम एक बार टीका लगाया गया है।
लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर कुल मिलाकर 31,153 लोगों को टीका लगाया गया। जहां 60 प्रतिशत (18,771) लोगों ने पहली खुराक ली और 40 प्रतिशत (12,389) ने दूसरी खुराक लेकर कोर्स पूरा किया।

बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कुल लाभार्थियों का ब्योरा दिखाता है कि 9.9 लाख लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, जबकि 14.5 लाख लोगों ने एक डोज़ ली है और दूसरे डोज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।
जनवरी तक 100% वैक्सीनेशन की उम्मीद

राजधानी लखनऊ में रोजाना पहली या दूसरी डोज से करीब 40,000 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस औसत के साथ, स्वास्थ्य अधिकारी उम्मीद करते हैं कि अगले साल की शुरुआत तक पूरी वयस्क आबादी दोनों डोज़ के साथ वैक्सीनेट हो जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने कहा, “हमने राज्य के अधिकारियों से जल्द ही जिले में एक मेगा अभियान आयोजित करने के लिए और अधिक टीकों की मांग की है।”
नहीं बढ़ रहे कोरोना के केस

इस बीच, शहर में मंगलवार को कोई नया कोविड -19 मामला सामने नहीं आया। सक्रिय मामलों की संख्या 27 बनी रही क्योंकि पिछले 24 घंटों में कोई मरीज रिकवर नहीं हुआ। मंगलवार को दी गई कुल 31,153 खुराकों में से, 73 प्रतिशत से अधिक 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को और 19 प्रतिशत 45 से 59 वर्ष की आयु के लोगों को दी गई। 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्रतिशत खुराक मिली। और कुछ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर भी शॉट लेने पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो