scriptट्रेन में नहीं मिला टिकट तो बस से करें सफर, होली पर चलेंगी तीन हजार से ज्यादा अतिरिक्त बसें | more than three thousand buses to run on holi 2020 | Patrika News

ट्रेन में नहीं मिला टिकट तो बस से करें सफर, होली पर चलेंगी तीन हजार से ज्यादा अतिरिक्त बसें

locationलखनऊPublished: Feb 29, 2020 10:28:16 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए परिवहन निगम तीन हजार से ज्यादा अतिरिक्त बसें चलाएगा

लखनऊ. होली पर टिकट न मिलने की समस्या आम बात है। लगभग हर ट्रेन फुल रहती है नहीं तो वेटिंग लिस्ट से भरी रहती है। कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान यात्री ऑल्टरनेटिव ऑप्शन में बस में बुकिंग कराते हैं लेकिन कभी-कभी उसमें भी टिकट न मिलने का झंझट रहता है। ऐसे में होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए परिवहन निगम तीन हजार से ज्यादा अतिरिक्त बसें (Holi Buses) चलाएगा, जो कि 6 से 15 मार्च तक चलेगी। इन बसों का संचालन 22 प्रमुख शहरों के मध्य होगा। रूटीन में चलने वाली 1500 शहरों का 20 शहरों के मध्य किराया भी बढ़ाया गया है।
इन शहरों से चलेगी बसें

लखनऊ से दिल्ली, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी के बीच अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से लखनऊ के रास्ते दिल्ली, गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ, गोरखपुर से आजमगढ़ के रास्ते प्रयागराज, अयोध्या से प्रयागराज, सहारनपुर से दिल्ली, मेरठ से बुलंदशहर, मुरादाबाद से दिल्ली, चित्रकूट से दिल्ली, कानपुर से दिल्ली, झांसी से दिल्ली और रुपईडीहा से दिल्ली मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
इन शहरों के बीच बढ़ा किराया

परिवन निगम ने जिन शहरों के बीच बसों का फेरा बढ़ाया है उसमें लखनऊ, कानपुर समेत मेरठ, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, इटावा, अयोध्या, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, झांसी, मुरादाबाद, नेएडा, सहारनपुर और वाराणसी शहर शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो