लखनऊ

अगर आप भारी भरकम चालान से बचना चाहते हैं तो आज ही डाउनलोड करें यह एप

अगर आप उत्तर प्रदेश में भारी भरकम चालान से बचना चाहते हैं तो जल्दी ही अपने मोबाइल में एम परिवहन एप डाउनलोड कर लें।

लखनऊSep 17, 2019 / 03:24 pm

Neeraj Patel

अगर आप भारी भरकम चालान से बचना चाहते हैं तो आज ही डाउनलोड करें यह एप

लखनऊ. अगर आप उत्तर प्रदेश में भारी भरकम चालान से बचना चाहते हैं तो जल्दी ही अपने मोबाइल में एम परिवहन एप डाउनलोड कर लें। इसके बाद उसमें अपने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का आरसी, इंश्योरेंज पेपर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट्स जैसे जरूरी दस्तावेज सेव कर लें जो कि आनलाइन रहेंगे। अगर आप सारे कागजात साथ में नहीं लिए हैं तो सरकारी mparivahan mobile app के माध्यम से सारे जानकारी दिखाकर आसानी से चालान होने से बच सकते हैं।

ऐसे करें mparivahan एप डाउनलोड

यूपी में अगर आप भारी भरकम चालान से बचने के लिए एम परिवहन मोबाइल एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से mparivahan एप डाउनलोड कर लें। इसके बाद आपने मोबाइल नम्बर डालकर पंजीकरण करें। इसके बाद आप उसमें अपने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का आरसी, इंश्योरेंज पेपर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट्स जैसे जरूरी दस्तावेज सेव कर सकते हैं। जिससे आप चालान से आसानी से बच सकते हैं।

आधार कार्ड भी करना होगा लिंक

आप एम परिवहन मोबाइल एप को अपने आधार कार्ड से लिंक करें। आधार कार्ड लिंक करने के बाद आप उसमें सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। एम परिवहन मोबाइल एप में आपके जरूरी दस्तावेज अपलोड होने के बाद आप वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं। आपको बता दें कि ये एम परिवहन मोबाइल एप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एप हैं जो आपको सभी जरूरी दस्तावेजों के डिजिटल फॉर्म को सुरक्षित रखते हैं। इसमें आप अपने गाड़ी के पेपर्स के साथ-साथ अपने स्कूल-कॉलेज के सर्टिफिकेट्स भी रख सकते हैं।

इस स्थिति में मदद नहीं कर सकेगा यह एप

अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी आदि घर पर भूल गए हैं तो ये डिजिटल एप आपको भारी चालान से बचा सकता हैं। हालांकि, रेड लाइट जंप, बिना हेलमेट या सीट-बेल्ट की ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग आदि पर ये एप आपकी मदद नहीं कर सकेंगा। अगर, आप ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपको चालान भरना ही पड़ेगा। अगर आप घर पे अपनी गाड़ी की जरूरी दस्तावेजों को भूल आए हैं तो ये एप आपकी चालान की राशि को कम करा सकता हैं।

ये भी पढ़ें – अब बाइक के पूरे कागज और हेलमेट होने पर भी कटेगा चालान, जानें क्या हैं नया नियम

Home / Lucknow / अगर आप भारी भरकम चालान से बचना चाहते हैं तो आज ही डाउनलोड करें यह एप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.