scriptचुनाव लड़ने के लिए पैसे जुटा रहा था मुख्तार का शूटर अली शेख, मांगी थी फिरौती, हत्या करने आया था लखनऊ | Mukhtar ansari shooter alisheek come lucknow for murder | Patrika News

चुनाव लड़ने के लिए पैसे जुटा रहा था मुख्तार का शूटर अली शेख, मांगी थी फिरौती, हत्या करने आया था लखनऊ

locationलखनऊPublished: Oct 30, 2021 12:14:36 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद मुख्तार अंसारी गैंग के खात्मे के लिए यूपी एसटीएफ व पुलिस ने कई कार्रवाई की हैं। इन कार्रवाइयों के तहत मुख्तार अंसारी के कई शार्प सूटर को मार गिराया गया है। वहीं योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी को आर्थिक तौर पर भी कमजोर किया है मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए तमाम लोगों की संपत्तियों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

alishek.jpg
लखनऊ. मुख्तार अंसारी का करीबी शूटर अलीशेख विधानसभा चुनाव लड़ने के सपने देख रहा था। चुनाव के लिए पैसे जुटाने के लिए अलीशेख ने लखनऊ के एक बड़े कारोबारी से मोटी फिरौती मांगी थी। फिरौती न मिलने पर अलीशेख व्यापारी को निपटाने के लिए लखनऊ पहुंचा था। एसटीएफ को अली शेख के इरादों की भनक लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए अली शेख का पीछा किया और मुठभेड़ में अली शेख को मार गिराया, अली शेख के साथ उसका करीबी कामरान भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शेख मुख्तार अंसारी के लिए रंगदारी की वसूली करता था।
मुख्तार गैंग को लेकर लगातार हो रही कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद मुख्तार अंसारी गैंग के खात्मे के लिए यूपी एसटीएफ व पुलिस ने कई कार्रवाई की हैं। इन कार्रवाइयों के तहत मुख्तार अंसारी के कई शार्प सूटर को मार गिराया गया है। वहीं योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी को आर्थिक तौर पर भी कमजोर किया है मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए तमाम लोगों की संपत्तियों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।
सम्पत्तियां हुई जप्त

योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के करीबी ठेकेदार उमेश सिंह के शॉपिंग मॉल पर बुलडोजर चलाया। शॉपिंग मॉल की कीमत 10 करोड़ थी। सरकार ने अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के डालीबाग स्थिति मकान पर भी बुलडोजर चलाया। अंसारी की भाभी फरहत अंसारी की अवैध संपत्ति को लेकर भी कार्रवाई की गई, फरहत अंसारी के खिलाफ हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी, साजिश रचने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। सरकारी आंकड़ों के तहत अब तक मुख्तार अंसारी उसके गैंग से जुड़े हो 244 सदस्यों 200 करोड़ की संपत्ति जब की जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो