scriptइन बच्चों के लिए मुसीबत बनी डी वॉर्मिंग की गोलियां | students get ill after intaking deworming pills | Patrika News

इन बच्चों के लिए मुसीबत बनी डी वॉर्मिंग की गोलियां

locationलखनऊPublished: Feb 15, 2016 07:14:00 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

फ लोदी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोटाई में स्थित चेतना पब्लिक
स्कूल में सोमवार को डी-वॉर्मिंग की गोलियां खाना बच्चों के लिए परेशानी
का सबब बन गया। जानकारी के अनुसार डी वॉर्मिंग की गोलियों का सेवन करने के
बाद 5 छात्राओं व एक छात्र की तबीयत खराब हो गई।

फ लोदी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोटाई में स्थित चेतना पब्लिक स्कूल में सोमवार को डी-वॉर्मिंग की गोलियां खाना बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गया। जानकारी के अनुसार डी वॉर्मिंग की गोलियों का सेवन करने के बाद 5 छात्राओं व एक छात्र की तबीयत खराब हो गई।

छात्र-छात्राओं को उल्टियां एवं चक्कर आने की शिकायत हुई। विद्यालय संचालक अनोप मेघवाल ने बताया बच्चों को उल्टी व चक्कर आने की शिकायत पर निजी चिकित्सक को दिखाया गया। आखिर उपचार के बाद स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य सही हो पाया।

उल्लेखनीय है कि डी-वॉर्मिंग की दवा बच्चों को 10 फ रवरी को पिलाई गई थी तथा शेष रहे बच्चों को यह दवा पुन: 15 फ रवरी को पिलाई गई। (कासं)

ट्रेंडिंग वीडियो