26 मार्च से नाराज चल रहे शिवपाल
26 मार्च को लखनऊ में सपा विधायक दल की बैठक में ना बुलाये जाने से खफा शिवपाल सिंह यादव इटावा में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर 27 मार्च को दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद 29 मार्च को सपा गठबंधन के विधायकों को बुलाया गया लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए। इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद सीट के चुनाव के समय मुलायम सिंह यादव न अप्रेल से लगातार इटावा में थे। लेकिन इस बीच शिवपाल ने मुलायम से मिलना मुनासिब नहीं समझा। 9 मार्च को मतदान के बाद उनका बयान आया कि वह वक्त पर बड़ा खुलासा करेंगे।
26 मार्च को लखनऊ में सपा विधायक दल की बैठक में ना बुलाये जाने से खफा शिवपाल सिंह यादव इटावा में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर 27 मार्च को दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद 29 मार्च को सपा गठबंधन के विधायकों को बुलाया गया लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए। इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद सीट के चुनाव के समय मुलायम सिंह यादव न अप्रेल से लगातार इटावा में थे। लेकिन इस बीच शिवपाल ने मुलायम से मिलना मुनासिब नहीं समझा। 9 मार्च को मतदान के बाद उनका बयान आया कि वह वक्त पर बड़ा खुलासा करेंगे।
इंतजार कीजिए, अच्छी सूचना मिलेगी
इस बीच शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की खबरें हवा में तैरने लगीं। इन अटकलों के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने सिर्फ इतना कहा- नो कमेंट ... नो कमेंट ...नो कमेंट...। जब कुछ होगा, बुला कर बता देंगे। इंतजार करिए, कुछ अच्छी सूचना मिलेगी।
इस बीच शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की खबरें हवा में तैरने लगीं। इन अटकलों के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने सिर्फ इतना कहा- नो कमेंट ... नो कमेंट ...नो कमेंट...। जब कुछ होगा, बुला कर बता देंगे। इंतजार करिए, कुछ अच्छी सूचना मिलेगी।
दिग्गजों से मुलाकात पर सस्पेंस कायम
खबर तो यह भी है कि इस बीच शिवपाल सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुपचुप मिल चुके हैं। लेकिन इसकी पुष्टि ना तो शिवपाल सिंह यादव कर रहे हैं और ना ही उनके समर्थक। इससे सस्पेंस कायम है।
खबर तो यह भी है कि इस बीच शिवपाल सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुपचुप मिल चुके हैं। लेकिन इसकी पुष्टि ना तो शिवपाल सिंह यादव कर रहे हैं और ना ही उनके समर्थक। इससे सस्पेंस कायम है।
कृष्णभक्त के राम के प्रति झुकाव
कृष्णभक्त शिवपाल अब रामभक्त हो गए हैं। हाल ही में वे ट्विटर पर पीएम मोदी को फालो करने लगे। सीएम योगी से भी उनकी मुलाकात हुई। अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने का भी उन्होंने बयान दिया।
कृष्णभक्त शिवपाल अब रामभक्त हो गए हैं। हाल ही में वे ट्विटर पर पीएम मोदी को फालो करने लगे। सीएम योगी से भी उनकी मुलाकात हुई। अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने का भी उन्होंने बयान दिया।
भाजपा में भी ऊहापोह की स्थिति
शिवपाल को भाजपा में शामिल कराने को लेकर पार्टी के नेता ऊहापोह की स्थिति में हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ दिन पहले कहा था अब भाजपा मे कोई वैकेंसी नही है। योगी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी यह कहते हैं कि भाजपा को अब किसी पार्टनर की जरूरत नहीं है। हालांकि, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भाजपा सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया कहते हैं कि यदि शिवपाल भाजपा में अपनी आस्था जता रहे हैं तो ये अच्छी बात है।