जब मुलायम सिंह बोले- मुझे लालू यादव ने नहीं बनने दिया PM
लखनऊPublished: Nov 22, 2022 07:30:27 am
मुलायम सिंह यादव 90 के दशक में देश के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार थे। एक समय ऐसा भी आया जब उनका PM बनना तकरीबन तय माना जा रहा था । तभी लालू प्रसाद यादव ने अड़ंगा लगा दिया।
मुलायम सिंह यादव केंद्र में मंत्री रहे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। 1996 में मुलायम सिंह यादव PM भी बन सकते थे। उनका ये सपना लालू प्रसाद यादव की वजह से सच नहीं हो सका। इसको खुद मुलायम सिंह ने भी कहा था।