scriptMulayam singh yadav bithday when Mulayam missed out on becoming pm | जब मुलायम सिंह बोले- मुझे लालू यादव ने नहीं बनने दिया PM | Patrika News

जब मुलायम सिंह बोले- मुझे लालू यादव ने नहीं बनने दिया PM

locationलखनऊPublished: Nov 22, 2022 07:30:27 am

Submitted by:

Rizwan Pundeer

मुलायम सिंह यादव 90 के दशक में देश के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार थे। एक समय ऐसा भी आया जब उनका PM बनना तकरीबन तय माना जा रहा था । तभी लालू प्रसाद यादव ने अड़ंगा लगा दिया।

mulayam_pm_1.jpg
मुलायम सिंह यादव केंद्र में मंत्री रहे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। 1996 में मुलायम सिंह यादव PM भी बन सकते थे। उनका ये सपना लालू प्रसाद यादव की वजह से सच नहीं हो सका। इसको खुद मुलायम सिंह ने भी कहा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.