scriptMultibagger Stock 2021 : 20 वर्षों में 01 लाख रुपए हो गये 1.97 करोड़, अभी भी जबरदस्त रिटर्न दे रहा है यह स्टॉक, देखें- Share Price History | multibagger stocks rama phosphates ltd share price history | Patrika News

Multibagger Stock 2021 : 20 वर्षों में 01 लाख रुपए हो गये 1.97 करोड़, अभी भी जबरदस्त रिटर्न दे रहा है यह स्टॉक, देखें- Share Price History

locationलखनऊPublished: Oct 06, 2021 02:58:34 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Multibagger Stock Rama Phosphates- जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान रामा फॉस्फेट का शेयर मूल्य 264.55 से बढ़कर 301.60 रुपए हो गया है। इस दौरान इसकी वैल्यू में करीब 14 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। एनएसई निफ्टी ने लगभग 12 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE) में 12.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

multibagger stocks rama phosphates ltd share price history
लखनऊ. Multibagger Stock Rama Phosphates- बीते वर्षों में शेयर मार्केट (Share Market) की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है। म्युचुअल फंड्स के साथ-साथ लोग डायरेक्ट शेयर मार्केट में पैसे लगा रहे हैं। इसकी वजह यहां मिल रहा जबरदस्त रिटर्न है। फर्टिलाइजर निर्माता कंपनी रामा फॉस्फेट (Rama Phosphates) ऐसी ही एक स्टॉक है, जिसने बीते 20 वर्षों में अप्रत्याशित रिटर्न दिया है। इस मल्टी बैगर स्टॉक में 20 वर्षों पहले जिसने 01 लाख रुपए लगाये थे आज उनका पैसा 1.97 करोड़ रुपए हो गया है। मतलब 19,641 फीसदी की ग्रोथ।
रामा फॉस्फेट्स का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है। बीते 20 वर्षों से अभी तक यह अपने शेयर होल्डर्स को शानदार रिटर्न दे रहा है। 20 सितंबर 2021 को बीएसई पर यह स्टॉक 1.55 रुपए था, जो 04 अक्टूबर को बीएसई पर बढ़कर 306 रुपए हो गया। 20 वर्षों पहले जिसने 01 लाख रुपए निवेश किये थे आज उसकी वैल्यू करीब दो करोड़ रुपए हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

इस स्टॉक ने 6 महीनों में ही निवेशकों को बना दिया लखपति, 01 लाख रुपए बन गये 7.65 लाख, 665 फीसदी तक हुआ मुनाफा



निवेशक हुए मालामाल
इस मल्टीबैगर स्टॉक की हिस्ट्री के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में इस स्टॉक में 14 फीसदी की ग्रोथ हुई है जबकि पिछले 6 महीनों में यह 113 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों में करीब 425 फीसदी की ग्रोथ हुई है। शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर तीन महीने पहले किसी ने इस स्टॉक में 01 लाख रुपए इनवेस्ट किये होते तो आज उसकी वैल्यू 1.14 लाख रुपए हो जाती और अगर किसी ने 06 महीने पहले एक लाख रुपए लगाये होते तो अब तक उसकी वैल्यू 2.13 लाख रुपए हो जाती। 05 साल पहले किया गया निवेश 5.10 लाख रुपए और 10 साल पहले किया गया निवेश 7.25 लाख रुपए हो जाता। वहीं, 20 साल पहले निवेश किया गया 01 लाख 1.97 करोड़ रुपए हो जाता।

यह भी पढ़ें

इस कंपनी के शेयर में निवेश कर मालामाल हो रहे लोग, 6 महीनों में ही 01 लाख रुपए बन गये 3.09 लाख



Disclaimer : उपरोक्त खबर इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर है। इस खबर को पढ़ाने का उद्देश्य आपको शेयर मार्केट की खबरों से अवगत कराना है। रामा फॉस्फेट कंपनी में ‘पत्रिका’ का न तो कोई शेयर है और न ही हम इसको प्रमोट करते हैं। पाठक अपनी जानकारी और रिसर्च के आधार पर शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट करें।

ट्रेंडिंग वीडियो