scriptMausam Vibhag :भीषण बारिश को लेकर बोले नगर आयुक्त | Municipal Commissioner Ajay Kumar Dwivedi said rain of disaster | Patrika News

Mausam Vibhag :भीषण बारिश को लेकर बोले नगर आयुक्त

locationलखनऊPublished: Sep 16, 2021 08:12:20 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

 
(Mausam Vibhag) नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Mausam Vibhag :भीषण बारिश को लेकर बोले नगर आयुक्त

Mausam Vibhag :भीषण बारिश को लेकर बोले नगर आयुक्त

लखनऊ , (Mausam Vibhag) कल रात से नवाबों के शहर लखनऊ में हो रही भीषण बारिश और जगह-जगह हुए जलभराव और गिरे पेड़ को लेकर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए। (Mausam Vibhag) शहर में मौजूद सभी 48 पंप स्टेशनों को चालू करा दिया गया है। (Mausam Vibhag) जलकल विभाग को पानी पंप आउट करने के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है फायर डिपार्टमेंट की भी मदद ली जा रही है सीवेज मैनेजमेंट की टीमों को लगाया गया है। (Mausam Vibhag) इसके साथ ही उद्यान विभाग भी सक्रिय है जहां जहां पर पेड़ गिर गए हैं या बिजली के खंभे गिरे हैं उन्हें हटाया जा रहा है।
(Mausam Vibhag) नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

(Mausam Vibhag) किसी भी सिविक समस्या यथा- जलभराव वृक्षापतन इत्यादि के लिए नगर निगम हेल्पलाइन नंबर 6389 300 137 / 13 89 300 138/ 6389 30139 पर विद्युत ब्रेकडाउन के लिए हेल्पलाइन नंबर 19 12 तथा अन्य किसी समस्या के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 0512- 4523 000 पर समस्या दर्ज कराएं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x847wc4
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो