script

…जब रेलकर्मियों ने दिखाया संगीत और गायन का दमखम

locationलखनऊPublished: Dec 04, 2017 11:46:53 am

Submitted by:

Laxmi Narayan

अंतर रेलवे संगीत प्रतियोगिता में विभिन्न मुख्यालयों से आई टीमों ने हिस्सा लिया।

indian railways news
लखनऊ. उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर के बीच अंतर रेलवे संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 01 दिसम्बर को डीआरएम सतीश कुमार और अध्यक्ष उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ डॉक्टर रूबी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे नई दिल्ली की मुख्य कार्मिक अधिकारी औधोगिक सम्पर्क डॉक्टर प्रवीन कुमारी सिंह उपस्थित रहीं। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
रेलवे के कई मुख्यालयों ने लिया हिस्सा

दिनांक 01 दिसम्बर को शास्त्रीय गायन एवं शास्त्रीय वादन की प्रतियोगिता हुई जिसमें भारतीय रेल के विभिन्न रेल मुख्यालयों एवं उत्पादक इकाइयों की शास्त्रीय गायन में 16 टीमों एवं शास्त्रीय वादन में 13 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिनांक 2 दिसंबर को सुगम गायन एवं सुगम वादन की प्रतियोगिता हुई जिसमे भारतीय रेल के विभिन्न रेल मुख्यालयों एवं उत्पादक इकाइयों की सुगम गायन में 19 टीमों एवं सुगम वादन में 19 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दृष्टिबाधित भाई-बहनों ने खींचा सबका ध्यान

गायन की प्रतिभा को परखने के लिए संगीतज्ञ धर्मनाथ मिश्र, केवल कुमार, सीमा भारद्वाज एवं वादन के लिए रवि नाथ मिश्र, अभिनव मिश्र एवं रवि राज शंकर निर्णायक मण्डल में शामिल थे। आज की प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण पूर्वीय तटीय रेल मुख्यालय भुवनेश्वर से आये दो दृष्टिबाधित भाई-बहन प्रतियोगी रहे। स्वाधीन कुमार प्रधान जिन्होंने ‘राग’ मिश्र तिलक कामोद पर ‘झूला धीरे से झुलाओ बनवारी’ गीत पर मनमोहक गायन प्रस्तुत किया। तबले पर संगत उनकी बहन निवेदिता प्रधान ने की।
विजेताओं को किया गया सम्मानित

शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पश्चिम रेलवे एवं उत्तर रेलवे को संयुक्त रूप से, द्वितीय स्थान चितरंजन लोको वर्कशॉप को, तथा तृतीय स्थान डी.एम.डब्लू. पटियाला को प्राप्त हुआ। शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दक्षिण पश्चिम रेलवे, द्वितीय स्थान पूर्वी मध्य रेलवे को तथा तृतीय स्थान उत्तर रेलवे को प्राप्त हुआ। सुगम गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्वी मध्य रेलवे को, द्वितीय पुरस्कार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे को संयुक्त रूप से, तृतीय स्थान पश्चिम मध्य रेलवे को प्राप्त हुआ। सुगम वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य रेलवे को, द्वितीय पुरस्कार उत्तर रेलवे एवं तृतीय पूर्वी मध्य रेलवे को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में आये हुए विशिष्ट अतिथियों एवं कलाकारों को व्यक्तिगत रूप से मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे लखनऊ सतीश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डॉक्टर रूबी सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर रेलवे लखनऊ एस के सपरा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मुकेश बहादुर सिंह सहित मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी एवं भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो