scriptमुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, वसीम बने विराज, पत्नी कहकशां बनी वैष्णवी | Muslim family adopted Sanatan Dharma, Wasim became Viraj, wife Kahkashan became Vaishnavi | Patrika News
लखनऊ

मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, वसीम बने विराज, पत्नी कहकशां बनी वैष्णवी

Conversion of religion:उत्तराखंड में एक मुस्लिम परिवार के नौ सदस्यों ने धर्म परिवर्तन करते हुए विधि-विधान से सनातन धर्म अपनाया। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों ने अपने नाम भी बदल लिए। पूरे इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

लखनऊSep 08, 2024 / 06:12 pm

Naveen Bhatt

Muslim family adopted Hindu religion in Uttarakhand

प्रतीकात्मक फोटो

Conversion of religion:वसीम और कहकशां एक साल पहले परिवार के साथ काम के सिलसिले में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर आए थे। साथ में परिवार के खालिद, शाहनवाज, यूसरा, नूर मोहम्मद, हिना, अलीशा और सलवा थे। ये परिवार मूल रूप से कनार्टक का निवासी है। वसीम के मुताबिक कर्नाटक में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। उसका परिवार सनातन धर्म से काफी प्रभावित है। इसी को देखते हुए सोमेश्वर आने पर उनके परिवार ने भी सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया था। अब उनका परिवार धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गया है। इससे वसीम और उनके परिवार के सदस्य काफी खुश हैं। वसीम अब विराज और उनकी पत्नी कहकशां से वैष्णवी बन गई हैं।

मई में ही दाखिल कर दी थी अर्जी

वसीम के मुताबिक उन्होंने इसी साल छह मई को एसडीएम सोमेश्वर के कार्यालय में अर्जी दाखिल कर धर्म परिवर्तन की इच्छा जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। कार्यवाही नहीं होने पर इस मुस्लिम परिवार ने बीते तीन जून को न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया था, जिसे जिले के उच्चाधिकारियों को भेजा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। इसके बाद तीन जून को वह सभी लोग दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित आर्य समाज मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सनातन धर्म अपना लिया।

Hindi News / Lucknow / मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, वसीम बने विराज, पत्नी कहकशां बनी वैष्णवी

ट्रेंडिंग वीडियो