scriptआक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो में जीते तीन स्वर्ण सहित चार पदक | National Invitation by players of Oxford Taekwondo Academy | Patrika News

आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो में जीते तीन स्वर्ण सहित चार पदक

locationलखनऊPublished: Aug 03, 2021 07:32:36 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय आमंत्रण

आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो में जीते तीन स्वर्ण सहित चार पदक

आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो में जीते तीन स्वर्ण सहित चार पदक

लखनऊ, आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश ताइक्वांडो एमेच्योर एसोसिएशन के तत्वाववधान में आयोजित आईस कप आमंत्रण राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण व एक रजत सहित चार पदक प्राप्त करते हुए अपना दबदबा कायम किया।
मनाली (हिमाचल प्रदेश) के क्लब हाउस में गत 30 व 31 जुलाई को आयोजित इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों-सीनियर पुरुष वर्ग में शंकर केसी ने व्यक्तिगत पुमसे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद अंडर-14 बालक वर्ग में शुभम अग्रवाल ने व्यक्तिगत पुमसे स्पर्धा में और सीनियर महिला वर्ग में आकांक्षा विश्वकर्मा ने व्यक्तिगत पुमसे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा सोना यादव ने व्यक्तिगत पुमसे स्पर्धा में रजत पदक जीता।
यह सभी पदक विजेता खिलाड़ी अतुल यादव की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में राजस्थान, दिल्ली, आसाम, एसएससीबी, गुजरात, हरियाणा, पंजाब ,आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों सहित 320 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यह जानकारी अकादमी के निदेशक अतुल यादव ने दी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x834p8d
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो