scriptnautapa 2023 start 25 may Rain storm till June 30 | जानें क्या है 'नौतपा', जिसकी इंट्री होते ही यूपी के मौसम में कोहराम, 9 दिन बरपेगा कहर! 30 जून तक आंधी-ओला और बारिश का तांडव | Patrika News

जानें क्या है 'नौतपा', जिसकी इंट्री होते ही यूपी के मौसम में कोहराम, 9 दिन बरपेगा कहर! 30 जून तक आंधी-ओला और बारिश का तांडव

locationलखनऊPublished: May 27, 2023 10:43:06 am

Submitted by:

Krishna Pandey

Nautapa 2023: यूपी में नौतपा का असर बहुत भयंकर तरीके से दिखने लगा है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों को भयंकर गर्मी और उमस से राहत दी है।

weather_in_up.jpg
झुलसाती धूप और गर्मी से बेहाल हैं, तो अब जरा कमर कस लें क्‍योंकि ये सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है। 25 मई से नौतपा (Nautapa) की शरुआत हो गई है। ऐसे में नौ दिन भीषण गर्मी पड़ेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.