जानें क्या है 'नौतपा', जिसकी इंट्री होते ही यूपी के मौसम में कोहराम, 9 दिन बरपेगा कहर! 30 जून तक आंधी-ओला और बारिश का तांडव
लखनऊPublished: May 27, 2023 10:43:06 am
Nautapa 2023: यूपी में नौतपा का असर बहुत भयंकर तरीके से दिखने लगा है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों को भयंकर गर्मी और उमस से राहत दी है।
झुलसाती धूप और गर्मी से बेहाल हैं, तो अब जरा कमर कस लें क्योंकि ये सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है। 25 मई से नौतपा (Nautapa) की शरुआत हो गई है। ऐसे में नौ दिन भीषण गर्मी पड़ेगी।