scriptNavratri 2023 Day 3: मां चंद्रघंटा को लगाए यह भोग,मिलेगा धन और वैभव | Navratri Maa Chandraghanta third day worship lesson and special enjoyment | Patrika News

Navratri 2023 Day 3: मां चंद्रघंटा को लगाए यह भोग,मिलेगा धन और वैभव

locationलखनऊPublished: Mar 24, 2023 08:09:44 am

Submitted by:

Ritesh Singh

Maa Chandraghanta third day देवी पूजन का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा के स्वरूप की होती है, पूजा आराधना।

  मां चंद्रघंटा की करें पूजा

मां चंद्रघंटा की करें पूजा

हिंदू नववर्ष का आगमन नवरात्रि से ही माना जाता है। पंडित शक्ति ने कहा कि इन नौ दिनों में कोई भी कार्य की शुरुआत करना शुभ होता है। नौ दिनों में पूजा, पाठ,उपासना करने से माता की शक्तियों को प्राप्त भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Chaitra Navratri 2023: मां ब्रह्मचारिणी को लगाए खास भोग, मिलेगी माँ की खास कृपा


तीसरे दिन – मां चंद्रघंटा

उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि का तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित होता है और उन्हीं की पूजा की जाती है। इस दिन देवी मां को दूध या दूध से बनी चीजें अर्पित करनी चाहिए। इस दिन मां को दूध या मावे से बनी मिठाई का भोग लगाने से धन और वैभव की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें

24 घंटे में 8 मरीज corona रिपोर्ट पॉजिटिव, महिलाओं की बढ़ी संख्या, दिखने लगे हैं लक्षण

पंडित शक्ति बताया कि इसके साथ ही दूध से बनी मिठाई का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान दें, इससे आपके दुख दूर होंगे और आपको आनंद की प्राप्ति होगी।

यह भी पढ़ें

Video: लखनऊ दिख गया रमजान उल मुबारक का चांद, रोजा 24 से


उत्तर प्रदेश के बेहद जरूरी वीडियो देखने के लिए क्लिक करें हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jeho
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो