scriptNavy's Shaurya Museum to built at cost of Rs 23 crore on Lucknow Shaheed Path | Indian Navy: लखनऊ में बनेगा 23 करोड़ से बनेगा शौर्य संग्रहालय | Patrika News

Indian Navy: लखनऊ में बनेगा 23 करोड़ से बनेगा शौर्य संग्रहालय

locationलखनऊPublished: Oct 18, 2023 08:19:32 am

Submitted by:

Ritesh Singh

Indian Naval War Museum: संग्रहालय में नौसेना के सी-किंग हेलीकॉप्टर, सी-हैरियर वायुयान को भी रखा जायेगा। जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगा। शौर्य संग्रहालय जानकारियों का एक खुला मंच होगा।

 मुख्यमंत्री रखेंगे आधारशिला
मुख्यमंत्री रखेंगे आधारशिला
Indian Naval War Museum 2023: लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पुलिस मुख्यालय के समीप लगभग 23 करोड़ रूपये की लागत से नौ सेना के शौर्य संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वाइस एडमिरल समेत शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.