लखनऊ

20 छात्राओं का एन.सी.सी. कैडेट के रूप में हुआ चयन

विद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया को देखने के लिए मौजूद रहे।

लखनऊSep 03, 2021 / 06:08 pm

Ritesh Singh

20 छात्राओं का एन.सी.सी. कैडेट के रूप में हुआ चयन

लखनऊ,19 यू.पी.गर्ल्स बटालियन एन0सी0सी0 के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में दिनांक 3 सितम्बर को कमलापुर स्थित राजा बहादुर डा. सूर्यबक्ष सिहं इंटर कालेज में 20 छात्राओं का एन.सी.सी. कैडेट के रूप में चयन हुआ।
एन.सी.सी. के प्रति युवा छात्राओं का बढता रूझान आज स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद जहां लगभग 100 युवा छात्राएं एन.सी.सी. में शामिल होने के लिए उत्सुक नजर आयीं। वहीं विद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया को देखने के लिए मौजूद रहे।

विद्यालय की ए.एन.ओ.ले. स्नेहलता ने कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में छात्राओं का चयन किया। चयन प्रक्रिया में 400 मी. की दौड, 20 पुशअप और लिखित परीक्षा इत्यादि शामिल था। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा सुरेश तिवारी ने कमान अधिकारी को विद्यालय और वहां चल रही एन.सी.सी. की स्थिति से भी अवगत कराया । बटालियन के सुबेदार मेजर ताज बहादुर सिंह, जी.सी.आई.ज्योत्षना जोशी व अन्य पी.आई. स्टाफ भी मौजूद थे।

Home / Lucknow / 20 छात्राओं का एन.सी.सी. कैडेट के रूप में हुआ चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.