लखनऊ

अनलॉक-1 में कोरोना संक्रमण बड़ी चुनौती, यूपी में आठ हजार करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

– अनलॉक-1 में संक्रमण नियंत्रण बड़ी चुनौती
– एक लाख कोविड बेड तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

लखनऊMay 31, 2020 / 02:59 pm

Karishma Lalwani

अनलॉक-1 में कोरोना संक्रमण बड़ी चुनौती, यूपी में आठ हजार करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

लखनऊ. प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को आजमगढ़ मे छह और सिद्धार्थनगर में सात नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 8000 हो गई है। हालांकि, राहत बात ये है कि जितनी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से घट भी रही है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 फीसदी चल रहा है। इसे और बढ़ाने के लिए लगातार टीमें काम कर रही हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए। इसके साथ ही टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए, पांच सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए। जबकि 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए हैं।
अनलॉक-1 में कोरोना संक्रमण बड़ी चुनौती

एक जून से लॉकडाउन-5 यानी अनलॉक-1 (Unlock-1) शुरू हो रहा है। अनलॉक-1 के नाम से शुरू की जा रही व्यवस्था में आवागमन से लेकर लगभग सभी गतिविधियों को शर्त के साथ शुरू किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण और बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इसलिए सभी बातों पर ध्यान देते हुए अनलॉक-1 में दी जाने वाली छूट को इस तरह लागू किया जाएगा कि संक्रमण के खतरे को टाला जा सके।
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि लॉकडाउन 5.0 में हम लोग काफी छूट दे रहे हैं। मगर लोगों को काफी सतर्क रहना होगा। पहले हफ्ते से हम चरणवार छूट देंगे। इसी क्रम में आठ जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। इस दौरान भी हम मास गैदरिंग नहीं होने देंगे। हमने कई क्षेत्रों में लोगों को काफी राहत दी है, लेकिन बुजुर्ग व बच्चों को अभी भी बचना होगा। हम इस संकट काल में भी जनता पर कोई टैक्स नहीं थोप रहे हैं, लेकिन जनता को भी कोरोना वायरस से संक्रमण से अपना बचाव करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कंटेनमेंट (सील) जोन में एक से 30 जून तक लॉकडाउन पूरी सख्ती से लागू रहेगा। सूबे में सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी। कांटेक्ट ट्रेसिंग, घर-घर सर्विलांस का काम जारी रहेगा।
कोविड-19 अस्पतालों में एक लाख बेड तैयार

यूपी में कोविड-19 अस्पतालों में एक लाख बेड तैयार किए गए हैं। ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री योगी ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एल-1, एल-2 व एल-3 अस्पतालों में इस माह के अंत तक बेड की कुल संख्या एक लाख तक किए जाने का निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश पर यूपी के हर जिले में लेवल-1 और लेवल-2 के अस्पताल पूरी तरह तैयार कर लिए गए हैं। प्रदेश में लेवल-3 के भी 25 अस्पताल बन गए हैं।
अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

कोरोना के सामान्य मरीजों को लेवल-1 और लेवल-2 के अस्पताल में रखा जाएगा जबकि कोरोना के अतिगंभीर मरीजों को लेवल-3 के अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। लेवल-1 व 2 के अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा ऑक्सीजन और कुछ में वेंटिलेटर की व्यवस्था रहेगी। वहीं लेवल-3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और डायलसिस की व्यवस्थाओं समेत गंभीर मरीजों के लिए हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सीएम ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में प्रतिदिन 10 हजार जांचें की जाएं।
ये भी पढ़ें: कोविड अस्पतालों में एक लाख बेड तैयार करने वाला यूपी बना पहला राज्य, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे अस्पताल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.