scriptनेपाल से लाई चरस यूपी में खपा रहे अपराधी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | Nepal Charas selling in Uttar Pradesh Lakhimpur police arrested two | Patrika News

नेपाल से लाई चरस यूपी में खपा रहे अपराधी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

locationलखनऊPublished: Jan 22, 2018 09:15:42 pm

Submitted by:

Dhirendra Singh

यूपी में दूसरे देश की चरस का कारोबार बड़ा।

charas

charas

लखीमपुर खीरी. कोतवाली पुलिस ने पांच लाख रुपये कीमत की चरस के साथ बोलेरो सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 19 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई, जो इन्हें लखनऊ में चरसे की बिक्री करने पर मिली थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। ये दोनों नेपाल से चरस लाकर खीरी व आसपास के जिलों में बेचते थे।

नेपाल की चरस यूपी में बेच रहे अपराधी
एसपी डॉ. एस चन्नप्पा के आदेशानुसार एएसपी घनश्याम चौरसिया व सीओ सिटी आरके वर्मा के निर्देशन में शहर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय हमराही पुलिस बल के साथ रविवार रात को क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश के लिए गश्त कर रहे थे। जब ये लोग संकटा देवी चौराहे से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी एक बोलेरो गाड़ी ओवरब्रिज से नीचे उतर रही थी, जो पुलिस जीप देखकर तेजी से मुड़कर ओवरब्रिज के नीचे भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को ओवरब्रिज के नीचे ही रोकवा लिया। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वे लोग नेपाल से चरस लाकर बेंचते हैं। अभी कुछ चरस बेंचकर लखनऊ से आ रहे थे। तलाशी के दौरान गाड़ी में एक किलो अवैध चरस करीब पांच लाख रुपये कीमत की और 19 हजार रुपये कैश बरामद हुए। दोनाें अभियुक्तों ने अपने नाम सोनू पुत्र संतलाल निवासी सेमरी चौराहा बमनगर थाना संपूर्णानगर व इसराफिल अंसारी पुत्र नईम अंसारी निवासी गोपालापुर, पोस्ट व थाना सलेमपुर जिला देवरिया व हाल पता फैक्ट्री रोड अरविंद कुमार मौर्य के मकान में कस्बा संपूर्णानगर बताया। एसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त शातिर तस्कर हैं, जो नेपाल से चरस की तस्करी करते हैं। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो