scriptNetherland team Lucknow after defeating South Africa | दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैण्ड की टीम आज लखनऊ पहुंचेगी, इकाना में 21 को होगा मुकाबला | Patrika News

दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैण्ड की टीम आज लखनऊ पहुंचेगी, इकाना में 21 को होगा मुकाबला

locationलखनऊPublished: Oct 18, 2023 04:39:23 pm

Submitted by:

Upendra Singh

World Cup-2023: दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला करने के बाद नीदरलैण्ड्स की टीम बुधवार की दोपहर लखनऊ पहुंचेगी। टीम यहां पहुंचकर आराम करेगी।

Netherlands team Lucknow after defeating South Africa.jpg
World Cup-2023: नीदरलैण्ड्स की टीम गुरुवार को वह नेट पर उतरेगी। नीदरलैण्ड्स को 21 अक्तूबर को इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका से मुकाबला है। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद यहीं रुकी है। श्रीलंका ने भी मंगलवार होटल में खुद को कैद रखा। वह भी बुधवार को अभ्यास करेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.