scriptCorona : अब यूपी की शादियों में नहीं बजेगा बैंड और डीजे, इन लोगों के आने पर प्रतिबंध, मैरिज हाउस के लिए भी गाइडलाइन | New Corona guidelines for wedding ceremonies in Uttar Pradesh | Patrika News

Corona : अब यूपी की शादियों में नहीं बजेगा बैंड और डीजे, इन लोगों के आने पर प्रतिबंध, मैरिज हाउस के लिए भी गाइडलाइन

locationलखनऊPublished: Nov 23, 2020 03:45:12 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए सभी के लिए नये दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं- सरकार ने शादी-समारोह में 100 लोगों से अधिक लोगों के आने पर व बुजुर्ग-बीमारों के शामिल होने पर रोक लगा दी है- अगर मैरिज हाउस की क्षमता 100 लोगों की है, तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे

band.jpg

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई होगी।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. सोमवार से उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय खुल गये हैं। 9वीं से 12वीं तक की कक्षायें पहले से ही चल रही हैं। 25 नवम्बर से शादी-समारोह भी शुरू हो जाएंगे। इन स्थानों पर भीड़भाड़ की संभावना और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से शासन-प्रशासन चौकन्ना है। जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, सरकार ने शादी-समारोह में 100 लोगों से अधिक लोगों के आने पर व बुजुर्ग-बीमारों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। शादी में बैंड और डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा। अगर मैरिज हाउस की क्षमता 100 लोगों की है, तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे। इस बीच राहत की बात यह है कि अगर शादी घर से ही हो रही है तो जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी, लेकिन सम्बंधित थाने में शादी-समारोह की जानकारी देना अनिवार्य होगा। इस बाबत भी दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई होगी। इसके अलावा यूपी की शादियों में शामिल होने के लिए दिल्ली से आने वाले मेहमानों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन आने तक सतर्क रहें और एमएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर) फॉर्मूले को फॉलो करें।
सरकार के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन पुख्ता रणनीति बनाने की कवायद में जुट गया है। लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट में आला अफसरों के साथ शहर के लॉन-होटल संचालकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी को सरकार के आदेशों को शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिये जाएंगे। बैठक में लॉन-होटल संचालकों को यह भी बताया जाएगा कि वह भी सुनिश्चित करें कि शादी-समारोहों में 100 से अधिक लोग न इकट्ठे हों। नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख है शादी समारोह में भीड़ को रोकना। क्योंकि शादियों में सैकड़ों की संख्या में कम जगह पर अधिक लोग एकत्रित होते हैं, जिससे संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा और बढ़ जाता है। इसी खतरे को रोकने के लिए सरकार ने शादी-समारोह में 100 से अधिक लोगों के आने पर प्रतिबंध को सख्ती से पालन कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री बोले
कोरोना का खतरा अभी खत्म होने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में हमारे वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वैक्सीन का विकास होने और जनता तक इसके पहुंच जाने तक हमें सावधान रहना होगा। योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उप्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो