scriptकौन होगा यूपी का अगला डीजीपी? काउंटडाउन शुरू… रेस में आगे चल रहे ये तीन नाम | New DGP of Uttar Pradesh know IPS Officers Seniority List | Patrika News

कौन होगा यूपी का अगला डीजीपी? काउंटडाउन शुरू… रेस में आगे चल रहे ये तीन नाम

locationलखनऊPublished: Jun 23, 2021 04:05:33 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

यूपी डीजीपी पद को लेकर संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में तीन नाम फाइनल किए जाएंगे, जिनमें से एक नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुहर लगाएंगे, 30 जून को रिटायर हो रहे हैं मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी

New DGP of Uttar Pradesh know IPS Officers Seniority List
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश को जल्द ही नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल सकता है। मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (HC Awasthi) 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। नियमानुसार रिटायरमेंट से पहले नया डीजीपी चुना जाना है। मौजूदा डीजीपी एचसी अवस्थी खुद सेवा विस्तार की अटकलों पर विराम लगा चुके हैं, इसलिए नये डीजीपी (UP DGP) की कवायद जल्द पूरी की जाएगी। यूपी में डीजीपी के नाम को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। फिलहाल, इस रेस में तीन नाम आगे चल रहे हैं जिनमें आईपीएस (IPS) अफसर नासिर कमाल (Nasir Kamal), मुकुल गोयल (Mukul Goyal) और डॉ. आरपी सिंह (RP Singh) के नाम शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के नया डीजीपी (Director General of Police) कौन होगा? केंद्र सरकार (Central Govenment) जल्द ही फैसला लेगी। उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की बैठक हो सकती है, जिसमें नए डीजीपी के लिए तीन नाम फाइनल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इनमें से एक नाम पर मुहर लगाएंगे जो प्रदेश का अगला डीजीपी होगा। अब संघ लोक सेवा आयोग ही तय करेगा यूपी का अगला डीजीपी वरिष्ठता के आधार पर होगा या फिर सुपर सीड कर किसी अफसर का नाम आगे भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें

क्या नासिर कमाल बन पाएंगे यूपी के अगले डीजीपी, जानिए कौन-कौन IPS हैं दौड़ में



नासिर कमाल, मुकुल गोयल और डॉ. आरपी सिंह का नाम सबसे ऊपर
वरिष्ठता (Seniority List) के हिसाब से 1986 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अफसर नासिर कमाल सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर 1986 बैच के ही आईपीएस मुकुल गोयल हैं, जिनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। यह दोनों ही अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वरिष्ठता सूची में तीसरा नाम 1987 बैच के आईपीएस अफसर आरपी सिंह का है जो वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसआईटी के पद पर तैनात हैं।
इन अफसरों का नाम भी डीजीपी की रेस में
1987 बैच के आईपीएस अफसर विश्वजीत महापात्रा वरिष्ठता सूची में चौथे, 1987 बैच के आईपीएस अफसर गोपाल मीणा पांचवें और 1988 बैच के आईपीएस अफसर आर के शर्मा छठे स्थान पर हैं। वरिष्ठता सूची में सातवें नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, आठवें पर नंबर 1988 बैच के आईपीएस अनिल कुमार अग्रवाल और नौवें नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस आनंद कुमार हैं। ये सभी डीजीपी (UP DGP) पद की रेस में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो