नए सत्र में बच्चों की पढ़ाई अभिभावक पर पड़ेगी भारी, स्टेशनरी के दाम बढ़े
लखनऊPublished: Jan 31, 2023 07:16:25 pm
स्कूल में बच्चों की कॉपी, पेंसिल, रबड़ और पेन के दाम बढ़ने वाले हैं। नए सत्र से 40 से 45% तक दाम बढ़ने के उम्मीद है।
जीएसटी की अलग-अलग स्लैब दरों से दाम बढ़े हैं। लखनऊ के अमीनाबाद की थोक मंडी में अभी से ही रौनक बढ़ने लगी है। यहां से प्रदेश भर से दुकानदार स्टेशनरी और किताबें खरीदने आते हैं ।