scriptयूपी के 14 शहरों में पुराने किराये पर दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें | New electric buses will run on old fare in 14 cities of UP | Patrika News

यूपी के 14 शहरों में पुराने किराये पर दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें

locationलखनऊPublished: Jul 20, 2021 06:54:16 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

(new electric buses)बढ़ते प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण सुधार के लिये संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसों की सेवा, लखनऊ में शुरु हुआ इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल, 700 इलेक्ट्रिक बसों का 14 शहरों में होगा संचालन

यूपी के 14 शहरों में पुराने किराये पर दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें

यूपी के 14 शहरों में पुराने किराये पर दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ। (new electric buses) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बढ़ते प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण के सुधार के लिये 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रही है। प्रदेशवासियों को आरामदायक व सस्ती यात्रा की सुविधा दिये जाने के लिये इन बसों का किराया साधारण बसों के बराबर रखा गया है। (new electric buses) इसकी घोषणा नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने मंगलवार को राजधानी में की है।
(new electric buses)1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सरकार नगरीय परिवहन सेवाओं को आधुनिक बनाने के साथ ही यात्रियों को सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के प्रयास तेजी से कर रही है। सरकार की योजना लखनऊ समेत प्रदेश के 14 अन्य प्रमुख शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की है। (new electric buses)इसके लिये नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से काम को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। लखनऊ में इन बसों का एक माह के लिये ट्रॉयल शुरू कर दिया गया। नगर विकास निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह ने बताया कि मण्डलायुक्त की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरु करा दिया जाएगा।
(new electric buses)अन्य प्रदेशों की तुलना में इनती बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने वाले यूपी पहला राज्य होगा। प्रदेश सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक बसों की संचालन की योजना में 965 करोड़ की लागत आई है। ये बसें वातानुकूलित, आरामदायक तथा ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त होंगी।
प्रदेश के इन 14 शहरों में फर्राटा भरेंगी इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ, कानपुर, आगरा में 100-100, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन में 50-50, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में 25-25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा
(new electric buses)अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी इलेक्ट्रिक बसें

पैनिक बटन होंगें, एयरकंडीशन से युक्त, प्रदूषण शून्य होगा, ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी, अत्याधुनिक तकनीक से चलेंगी, यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी, लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी, एलईडी स्क्रीन लगा होगा, सीसीटीवी कैमरा से बस व यात्रियों की निगरानी हो सकेगी
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82tf7q
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो